बलकर ट्रक से कुचलकर बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत।
–
गुरमा/सोनभद्र( ओम प्रकाश गुप्ता )
चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी मे चढाई पर सोमवार की सायं बलकर ट्रक ने बाइक सवार महिला को टक्कर से अनियंत्रित होकर ट्रक के पहिए के निचे आ जाने से कुचलकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। वही बाइक चालक बाल- बाल बच गया है। मृतक महिला का नाम मायावती देवी पुत्री कर्म देव शाह निवासी मकरी, थाना- भवनाथपुर, जिला- गढ़वा, झारखंड उम्र 27 वर्ष बताया गया है। जब की बाइक चालक बाल बाल बच गया।बताया जाता है की महिला राबर्ट्सगंज की और जा रही था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गुरमा पुलिस ने शव किटबैग में रखकर पोस्टमार्टम हाउस लोढ़ी भेज दिया गया है। बताया जाता है की खनिज विभाग के द्वारा निरन्तर बालू गिट्टी परिवहन करने वाले वाहनो की चेकिंग से वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग लोढी टोल प्लाजा से मारकुंडी घाटी तक आए दिन जाम लगने से दुर्घटनाओ मे हिजाफा हो रहा है।