---Advertisement---

रात्रिकालीन कैनवस क्रिकेट प्रतियोगीता में चोपन ने विजयगढ एकादश को हराकर फाइनल में लहराया परचम

By Arvind Gupta

Updated on:

---Advertisement---

पन्नूगंज सोनभद्र (अरविंद गुप्ता)

चतरा क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे में रात्रिकालीन कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता विजयगढ़ कप का आयोजन शहजादा साहब उदय प्रताप सिंह इंटर कॉलेज रामगढ़ के ग्राउंड खेल मैदान में आयोजित हो रहा था जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख चतरा कृष्ण प्रताप सिंह व भाजपा मंडल अध्यक्ष चतरा राज बहादुर सिंह के द्वारा मैच का उद्घाटन किया गया रात्रिकालीन कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष डॉक्टर कीर्ति आजाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चतरा की जिम्मेदारी थी खेल प्रेमियों ने भी काफी संख्या में लोग रात्रिकालीन मैच का आनंद ले रहे थे और क्रिकेट खिलाड़ियों का भरपूर हौसला

अफजाई कर खेल का आनंद ले रहे थे रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला चोपन बनाम विजयगढ़ एकादश रामगढ़ के बीच खेला गया चोपन ने टास जितकर पहले बल्ले बाजी करने का फैसला किया जीसमे 10 ओभर के मैच मे 44 रन बनाकर 45 रनो का लक्ष्य दिया जवाब में उतरी विजयगढ़ एकादश की टीम ने चोपन के आगे घुटने टेक दिए 28 रन बनाकर नवे ओभर मे आल आउट हुई विजयगढ एकादश के खिलाडी ने चोपन के गेंदबाजी व फील्डिंग बेहतरीन प्रदर्शन के आगे सभी बल्लेबाज आत्म समर्पण कर दिए और 2023 विजयगढ कप चोपन ने अपने नाम कर लिए चोपन के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया यहां की जनता की भरपूर सपोर्ट चोपन के खिलाड़ियों को मिला मैच जीतने के बाद चोपन के कैप्टन अकाशने बताया इंपायर कि भुमिका रवि केशरी ,रजनीश सर ने किया कॉमेंटेटर चंदन सिंह इस्कोरर मनीष दुबे ने किया मैन ऑफ द मैच नीरज सिंह चंदेल प्रधान संघ अध्यक्ष चतरा के द्वारा रेंजर साइकिल दिलीप को दिया गया व मैन ऑफ द सीरीज L,C,D टीवी रोहित सिंह उर्फ (गोलू सिंह) के द्वारा

वीरध्वज को दिया गया विजेता टीम रही चोपन को 15000 रुपया नगद दिया गया व हर एक खिलाड़ी को फर्राटा फैन, सिल्ड, मेडल, टी-शर्ट ,दिया गया उप विजेता रही विजयगढ़ एकादश रामगढ़ को 10,000 रु नगद पुरस्कार व हर एक खिलाड़ी को फर्राटा फैन,

सिल्ड,मेडल, टीशर्ट ,मुख्य अतिथियों के द्वारा बितरण किया गया इस मौके पर समापन कर्ता मुख्य अतिथि प्रकाश पाली क्लिनिक राबर्ट्सगंज डॉक्टर एचपी सिंह के द्वारा समापन किया गया इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान रामगढ बलराज मौर्य, ग्राम प्रधान ढोढरी राकेश चंद्रवंशी, प्रधान बभनियाव राजपति , मनिचंद, बृजेश सिंह, वीरध्वज, अंकित सिंह राठौर, शशीकांत चंद्रवंशी, आर्केस पटेल, रिंकू मौर्य , टाइगर, शुभम गुप्ता, पन्नूगंज पुलिस अनिलेश कुमार सिंह ,तारकेश्वर सिंह, आदि क्षेत्रवासियों के सहयोग से आज मैच का शांतिपूर्ण तरीके से समापन किया गया था

Arvind Gupta

अरविंद गुप्ता पन्नूगंज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही अरविंद गुप्ता जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
व्यापारी शम्भू मिल वाले के निधन पर शोक सभा का आयोजन पाक्सो एक्ट: दोषी बच्चा पांडेय को 5 वर्ष की कैद संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का मिला शव आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शक्तिनगर मे बार्डर पुलिस मीटिंग कर अमित कुमार ने सीमावर्ती क्षेत्रो म... 6 लाख के हेरोइन के साथ आरोपी को अनपरा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे सी ओ पिपरी अमित कुमार ने व्यापार मण्डल कार्यालय रेणुकूट का फीता कटकर किया उद्घाटन - ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर। दो की हालत गम्भीर, सीएचसी म्योरपुर भेजा। सफाई मित्रो को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की दी गई जानकारी रहमतों व बरकतों का महीना है रमजानुल मुबारक - हाजी सरफराज अहमद दिनेश प्रकाश पांडेय ने 5 लाख के हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
Download App