---Advertisement---

कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा जीतेगी निकाय चुनाव

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

दुद्धी, सोनभद्र। निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक डीसीएफ कालोनी में संम्पन हुई। इस बैठक के मुख्य अतिथि दुद्धी निकाय चुनाव प्रभारी अरविंद पांडेय,संयोजक रामेश्वर राय, दुद्धी मंडल प्रभारी सोनाबच्चा अग्रहरि, पूर्व जिला महामंत्री सुरेन्द्र अग्रहरि, जिलामंत्री दिलीप पांडेय समेत अन्य प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव सबसे बड़ा चुनाव है। इसके नतीजों से जनता में संदेश जाएगा। लिहाजा इसमें वार्ड से लेकर निकाय प्रमुख के पदों पर जीत हासिल करनी है। यह चुनाव पार्टी के लिए कितना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्षों को भी एक-एक निकाय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसलिये आप सभी कार्यकर्ताओ को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गली मुहल्ला और बूथों तक जाकर बैठक कर चुनाव की प्लानिंग करनी है। वक्ताओं ने आगे कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार की नीतियों का शत-प्रतिशत लाभ जनता को तभी मिल सकता है, जब निकायों में भाजपा की सरकार हो, यानी निकायों में भी एक बार फिर भाजपा की जीत का परचम फहरेगा तो हम और भी अधिक मजबूती से अपने काम और प्रभाव को बढ़ा सकेंगे। सारे विपक्षी पार्टियां हताशा व निराशा के गर्त में डूबे हुए हैं, फिर भी हमें विपक्ष को कमजोर नहीं समझना है और पूरी तैयारी व मेहनत के साथ नगरीय निकाय चुनाव लड़ना है।वही बैठक की अध्यक्षता कर रहे मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने कहा मतदाता भाजपा के साथ हैं। हम सबको सिर्फ मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाना है। नगर निकाय चुनाव की चुनौती फिर हमारे सामने है। पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम व समर्पण से एक बडी़ जीत के साथ दुद्धी में नया इतिहास लिखेंगे। बूथ स्तर तक कार्ययोजना बनाकर काम करना होगा। वार्ड व बूथ स्तर पर पार्टी के नए-पुराने कार्यकर्ताओं, मोर्चा, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी की सूची बनाकर उन्हें निकाय चुनाव में योजनापूर्वक सक्रिय करें। संचालन मंडल महामंत्री मोनू सिंह ने किया।इस दौरान बैठक में मुख्यरूप से मंडल महामंत्री मनीष जायसवाल, संजू तिवारी, नीरज अग्रहरी, चमेली देवी, दीपक गुप्ता, सुमित सोनी, गोरखनाथ अग्रहरी,पीयूष सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
ईओ विहीन नगर पंचायत दुद्धी में विकास कार्य हुआ बेपटरी, कर्मचारियों में वेतन का टोटा विषाक्त पदार्थ खाकर शिक्षामित्र हुआ अचेत किन्नरों ने क्षेत्र की खुशहाली के लिए किया पूजा पाठ प्रधानमंत्री कल दुद्धी आईटीआई में लाभार्थियों से करेंगे संवाद राजघाट में 9 वें दिन धरना जारी प्रदूषण और लग रहे सड़क जाम के खिलाफ के सी जैन ने भरा हुंकार आला अधिकारियो को ज्ञापन देकर कड़े कदम उठाय... Sonbhadra News: बेलन नदी उफान पर कई मार्ग हुये बाधित राजघाट पर आठवें दिन भी धरना जारी बारावफात जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाने चार युवक गिरफ्तार लगातार हुई वर्षा ने बरपाया कहर धराशाई हुए कई मकान लोगो की गृहस्थी हुई तबाह
Download App