सोनभद्र

कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा जीतेगी निकाय चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र। निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक डीसीएफ कालोनी में संम्पन हुई। इस बैठक के मुख्य अतिथि दुद्धी निकाय चुनाव प्रभारी अरविंद पांडेय,संयोजक रामेश्वर राय, दुद्धी मंडल प्रभारी सोनाबच्चा अग्रहरि, पूर्व जिला महामंत्री सुरेन्द्र अग्रहरि, जिलामंत्री दिलीप पांडेय समेत अन्य प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव सबसे बड़ा चुनाव है। इसके नतीजों से जनता में संदेश जाएगा। लिहाजा इसमें वार्ड से लेकर निकाय प्रमुख के पदों पर जीत हासिल करनी है। यह चुनाव पार्टी के लिए कितना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्षों को भी एक-एक निकाय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसलिये आप सभी कार्यकर्ताओ को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गली मुहल्ला और बूथों तक जाकर बैठक कर चुनाव की प्लानिंग करनी है। वक्ताओं ने आगे कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार की नीतियों का शत-प्रतिशत लाभ जनता को तभी मिल सकता है, जब निकायों में भाजपा की सरकार हो, यानी निकायों में भी एक बार फिर भाजपा की जीत का परचम फहरेगा तो हम और भी अधिक मजबूती से अपने काम और प्रभाव को बढ़ा सकेंगे। सारे विपक्षी पार्टियां हताशा व निराशा के गर्त में डूबे हुए हैं, फिर भी हमें विपक्ष को कमजोर नहीं समझना है और पूरी तैयारी व मेहनत के साथ नगरीय निकाय चुनाव लड़ना है।वही बैठक की अध्यक्षता कर रहे मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने कहा मतदाता भाजपा के साथ हैं। हम सबको सिर्फ मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाना है। नगर निकाय चुनाव की चुनौती फिर हमारे सामने है। पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम व समर्पण से एक बडी़ जीत के साथ दुद्धी में नया इतिहास लिखेंगे। बूथ स्तर तक कार्ययोजना बनाकर काम करना होगा। वार्ड व बूथ स्तर पर पार्टी के नए-पुराने कार्यकर्ताओं, मोर्चा, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी की सूची बनाकर उन्हें निकाय चुनाव में योजनापूर्वक सक्रिय करें। संचालन मंडल महामंत्री मोनू सिंह ने किया।इस दौरान बैठक में मुख्यरूप से मंडल महामंत्री मनीष जायसवाल, संजू तिवारी, नीरज अग्रहरी, चमेली देवी, दीपक गुप्ता, सुमित सोनी, गोरखनाथ अग्रहरी,पीयूष सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
डीआईजी रेंज मिर्जापुर ने सोनभद्र मे तैनात दर्जनो इंस्पेक्टर को मिर्जापुर भदोही जिला ट्रांसफर किया कुएं में गिरने से 6 वर्षीय मासूंम बच्चे की मौत बाल संसद चुनाव में सानिया बनी प्रधानमंत्री शौर्य जागरण यात्रा का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने किया फूल बरसा कर स्वागत अग्रहरि समाज की बैठक में महाराज अग्रसेन की जयंती मनाने पर हुई चर्चा रेलवे लाइन पर मिला दिव्यांग युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी बाइक से गिरकर महिला हुई घायल अनपरा आगमन पर बीजेपी जिलाध्यक्ष के बोल कार्यकर्ता ही संगठन की बुनियाद पुराने कार्यकर्ताओं को मिलेगा ...
Download App