पन्नूगंज/सोनभद्र (अरविंद गुप्ता) चतरा क्षेत्र के सोढा साधन सहकारी समिति हाट शिट कहलाने वाली हाट सीट पर साधन सहकारी समिति अध्यक्ष पद चुनाव के लिए सुबह से ही गहमा गहमी देखा गया रामपुर बरकोनिया थाना प्रभारी राम दरस राम के नेतृत्व में उपनिरीक्षक उमाशंकर गिरी ,उपनिरीक्षक त्रिवेणी सिंह, वह कांस्टेबल चुनाव प्रक्रिया का जायजा लेकर चुनाव प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था बनाए रही वही चुनाव स्थल पर डटे रहे सुबह से ही साधन सहकारी समिति अध्यक्ष पद को लेकर काफी जोरो से चर्चा रहा की अध्यक्ष पद की ताज किसके सिर पर सजेगी अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए दो लोगों ने पर्चा लिया कयास लगाया जा रहा था की चुनाव प्रक्रिया में कांटे की टक्कर बताई जा रही थी चुनाव के नोडल ग्राम पंचायत विकास अधिकारी घनश्याम सिंह बनाए गए थे मौजूद रहे नोडल अधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया की को आपरेटिव अध्यक्ष पद के लिए दो फार्म लिए गए थे लेकिन एक फार्म वापस कर दिया गया एक फार्म वापस करने से मैदान में एक ही प्रत्याशी बचे सोढा साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष पद का ताज तपेशी के सिर बंधा नवनिर्वाचित सदस्यों के द्वारा अध्यक्ष पद के लिए तपेशी को निर्विरोध चुना गया उनके विपक्ष में कोई भी प्रत्याशी अपना नामांकन नहीं किया इसलिए तपेशी के सर निर्विरोध अध्यक्ष का ताज सजा जिसकी पुष्टि नोडल अधिकारी घनश्याम सिंह ने की ,बताया जाता है कि सोढा साधन सहकारी समिति को ऑपरेटिव अध्यक्ष पद के चुनाव में हमेशा कांटे की टक्कर मानी जाती है इसमें दो राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की साख की मर्यादा होती है इसलिए जो भी प्रत्याशी रहते हैं आमने सामने कांटे की टक्कर रहती है इसी वजह से इस सीट पर कांटे की टक्कर हर चुनाव में रहती है चतरा ब्लॉक की सबसे हॉट सीट मानी जाती है सोढा साधन सहकारी समिति पटना इस मौके पर मौजूद चतरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र पटेल, भूपेंद्र प्रताप सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, बुद्धि नारायण धांगर, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुन्नां धांगर, हरि धांगर, गोपाल जायसवाल, आदि समर्थकों क्षेत्र वासी मौजूद रहे।
चतरा ब्लाक के सबसे हाट सीट कहलाने वाली सोढा साधन सहकारी समिति पटना हुई निर्विरोध, चुने गए अध्यक्ष तपेशी
By Arvind Gupta
Published on: