सोनभद्र
गैंगेस्टर के आरोपी की चल संपत्ति कुर्क
दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रजखड़ निवासी गैंगस्टर एक्ट के आरोपी धनंजय की करीब 7 लाख की सम्पत्ति को विंढमगंज पुलिस ने बुधवार को कुर्क कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक दुद्धी श्रीकांत राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन में गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे विंढमगंज एसएचओ मनोज ठाकुर थाना दुद्धी पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित आरोपी धनंजय दुद्धी के विरुद्ध 14(1) की कारवाई करते हुए अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अर्जित अवैध धन से क्रय की गयी एक टैक्टर एवं एक मोटर साइकिल दोनों का कुल अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये की चल संपत्ति को जिलाधिकारी सोनभद्र के आदेश पर कुर्क कर दिया।