साजिद,देवेंद्र और राबर्ट्सगंज पुलिस भारी मात्रा में गाजा के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार
सोनभद्र (अरविंद गुप्ता) साजिद,देवेंद्र और राबर्ट्सगंज पुलिस भारी मात्रा में गाजा के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व मे सर्विलांस प्रभारी साजिद सिद्दीकी,एसओजी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह और राबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने 2 आरोपी हेमंत खरवार पुत्र प्रेमनाथ खरवार, निवासी बाराडाड़ माची,विशोक खरवार पुत्र मोहन सिंह, निवासी बाराडाड़ माची को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सेहुँआ जाने वाली तिराहे के पास उनके कब्जे से 15.5 किलो गाजा सब गिरफ्तार कर एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. प्रभारी सर्विलांस सेल, निरीक्षक साजिद सिद्दीकी, मय सर्विलांस टीम ।
2. प्रभारी एस0ओ0जी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, मय एसओजी टीम ।
3. उ0नि0 मिट्ठू प्रसाद, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
4. मुख्य आरक्षी हरिओम यादव, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
5. मुख्य आरक्षी कमलाकर सिंह, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र सोनभद्र ।