---Advertisement---

3 विकेट से मेजबान को रौंद वाराणसी ने चैंपियनशिप ट्राफी पर किया कब्जा

By Md.shamim Ansari

Updated on:

---Advertisement---

(चैंपियनशिप ट्राफी के साथ प्रसन्नचित्त मुद्रा में वाराणसी टीम के खिलाड़ी)

विजेता टीम के आलराउंडर खिलाड़ी संजय बने मैन आफ द मैच

(उपविजेता ट्राफी के साथ मेजबान टीसीडी दुद्धी की टीम)

टूर्नामेंट में 271 रन और 4 विकेट लेने वाले टीसीडी के आलोक शर्मा मैन ऑफ द टूर्नामेंट

(समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि)

दुद्धी सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। टाउन क्लब कमेटी के तत्वाधान में स्थानीय टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे 36वें अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सुपर स्टार वाराणसी की टीम ने एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में मेजबान टीसीडी दुद्धी को 3 विकेटों से पराजित कर चैंपियनशिप ट्राफी पर कब्जा कर लिया।

फाइनल मैच की बावत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सचिव जबीं खान ने बताया कि मैच का टॉस मेजबान टीसीडी दुद्धी के कप्तान रजत राज ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में अपने 9 विकेट खोकर 173 रन बनाए। जिसमें आलोक शर्मा ने 5 छक्का व 13 चौकों की मदद से सर्वाधिक 104 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा कप्तान रजत राज ने 1 छक्का दो चौकों की मदद से 17 रन, आकाश सिंह एक-एक छक्का चौका की मदद से 13 रन व राघवेंद्र ने एक छक्का की मदद से 11 रन बनाए। वाराणसी के गेंदबाजों में संजय ने अपने निर्धारित 4 ओवरों के कोटे में 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किया, जबकि आशुतोष ने भी 4 ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। इसके अलावा विकल्प को एक विकेट मिला। बाद में बल्लेबाजी करते हुए वाराणसी की टीम 19.1 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर जीत के निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया। वाराणसी के बल्लेबाजों में संदीप ने 2 छक्का सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली। दीपक यादव ने 3 छक्का एक चौका लगाते हुए 42 रन, विक्की ने 2 छक्का एक चौका लगाते हुए 30 रन, संजय ने 4 छक्के की मदद से 31 रनों की नाबाद पारी खेली। दुद्धी के गेंदबाजों में रवि ने अपने निर्धारित 4 ओवरों के कोटे में 36 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। धर्मेंद्र ने 3 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट तथा आकाश सिंह ने 3 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया। मैच में 3 विकेट हासिल कर 31 नाबाद रनों की पारी खेलने वाले विजेता टीम के खिलाड़ी संजय को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। मैच के अंपायर गौस मुहम्मद खान व इकबाल, स्कोरिंग राजू शर्मा, कमेंट्री सलीम खान, वरुण जौहरी ने किया। पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेजबान टीम के खिलाड़ी आलोक शर्मा (271 रन और 4 विकेट) को मैन आफ द टूर्नामेंट घोषित कर नगर के प्रतिष्ठानों द्वारा मुहैया कराए गए करीब 15 हजार रुपये के आकर्षक पुरस्कारों से नवाजा गया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि सेवा समर्पण संस्थान के सह प्रान्त संगठन मंत्री आनंद जी द्वारा चैंपियनशिप ट्राफी के साथ नकद 30 हजार व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक हरिराम चेरो ने मेजबान टीम के कप्तान रजतराज को उपविजेता ट्राफी के साथ 20 हजार नकद धनराशि सौंपी। इसके पूर्व टूर्नामेंट समापन समारोह के
मुख्य अतिथि आनंद जी सेवा समर्पण संस्थान कारीडाड़ चपकी एवं विशिष्ट अतिथि हरीराम चेरो का आयोजन कमेटी द्वारा माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह से अभिनन्दन किया गया। समारोह को संबोधित हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि पूर्वजों की कहावत खेलोगे कूदोगे होगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे होगे नवाब के कहावत को आज का युवाओं के जोश ने झुठला दिया है। खेल में हमारे होनहार देश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। उन्होंने बेहतरीन आयोजन के लिए कमेटी का आभार जताया और यहां का नाम पूरे देश में रोशन करने की शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि श्री चेरो ने आयोजन समिति एवं खिलाड़ियों को बधाई देते हुए, भविष्य में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। अध्यक्ष दुद्धी चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि एवं विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोंड़ ने भी पूर्वांचल के ऐतिहासिक टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों समेत आयोजन कमेटी को धन्यवाद ज्ञापित किया।टूर्नामेंट अध्यक्ष सुमीत सोनी ने सबका आभार व्यक्त किया।टूर्नामेंट में सचिव जबी खान समेत टीसीडी के समस्त खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, पैर रौंदते हुए हाईवा चालक फरार पटाखे की चिंगारी से रजाई दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक सिंगरौली मतदान के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने अनपरा दुल्लापाथर,शक्तिनगर दुद्धीचुआ बार्डर प... मां काली मंदिर के प्रांगण में भव्य जागरण एवं भंडारे का आयोजन संपन्न श्रीराम कथा के नौवें दिन राम रावण युद्ध अयोध्या आगमन श्रीराम का राज्याभिषेक राम कथा के समापन पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन अशिक्षा, बेरोजगारी एवं पिछड़ेपन को दूर करना प्रमुख लक्ष्य- श्रवण सिंह गोंड बकाया पैसा मांगने पर मनबढ़ों ने युवक को जिंदा जलाया, गंभीर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, मौत सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के नवनिर्वाचित कमेटी का शपथ ग्रहण कल
Download App