दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने स्थानीय तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल नामित 10 सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार दुद्धी को सौंपा। भाकपा माले के राज्य सचिव कामरेड सुधाकर यादव व तहसील प्रभारी बिगनराम गोंड़ संयुक्त रूप से बताया कि मांग पत्र में वनाधिकार कानून के तहत किन-किन गांव में पट्टा मिला है सूची उपलब्ध कराने, मनरेगा मजदूरी का तत्काल भुगतान, व्यापक स्तर पर मनरेगा कार्य चालू करने सर्वे के दौरान जमीनों का हेरा फेरी मामले में रोक लगाने, बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने, स्थानीय लोगों को सस्ता बालू बोल्डर उपलब्ध कराने, गरीब किसान मजदूरों का बिजली बिल माफ व सस्ती बिजली दर पर उपलब्ध कराने, महंगाई पर रोक लगाने, एससी एसटी आरक्षण को समाप्त करने की साजिश को बंद करने, खाद्यान्न वितरण प्रणाली में गरीबों को प्रति यूनिट कम से कम 15 किलो राशन दिए जाने, राशन में दाल, तेल, नमक, चना सहित अन्य सामान दिए जाने, दुद्धी को जिला बनाने की घोषणा करने, बढ़ती हुई बेरोजगारी को नियंत्रण करने, रोजगार के नए अवसर को बढ़ाए जाने जैसी मांगों का उल्लेख किया गया है। इस अवसर पर प्रभु सिंह, सुरेश कोल, शंकर कोल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाकपा माले ने स्थानीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल नामित 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा तहसीलदार को
Published on: