दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। बुधवार को पू० मा० शिक्षक संघ के आवाह्न पर पूरे प्रदेश के साथ ही जनपद सोनभद्र इकाई द्वारा एनपीएस के विरोध और पुरानी पेंशन बहाली के लिए एक दिवसीय धरना ज्ञापन का कार्यक्रम भारी भीड़ के साथ आयोजित हुआ।जिला अध्यक्ष श्री रवि भूषण सिंह ने कहा कि शासन द्वारा एनपीएस(न्यू पेंशन स्कीम) शिक्षकों,कर्मचारियों पर जबरन थोपा जा रहा है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पुरानी पेंशन बहाली के अलावा और कोई योजना हमें स्वीकार नहीं।शासनादेश के अनुसार एनपीएस ऐच्छिक योजना है जबकि वित्त नियंत्रक द्वारा इसे लेने हेतु शिक्षकों को बाध्य किया जा रहा है। न लेने पर वेतन रोकने की धमकी दी जा रही है।यह कतई स्वीकार्य नहीं है।जिला महामंत्री धीरेंद्र पति तिवारी ने कहा कि प्रदेश में अब पुरानी पेंशन बहाल करना ही पड़ेगा। एनपीएस हमे कतई स्वीकार नहीं।पूरे देश में अब पुरानी पेंशन सबसे बड़ा मुद्दा बन गई है।जो पुरानी पेंशन की बात करेगा वही देश पर राज करेगा।ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश मोहन ने कहा कि शिक्षक ,कर्मचारी जीवन भर सेवा देते हुए जब बुढ़ापे में लाचार हो जाते हैं तो उन्हें पेंशन ही एकमात्र जीवन का सहारा काम आता है।सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करना ही पड़ेगा।कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है।अब उत्तर प्रदेश की बारी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हरिवंश कुमार ने कहा कि आपके ज्ञापन को विभागीय स्तर से उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा।इस अवसर पर धीरेंद्र पति तिवारी (जिला महामंत्री), कामता प्रसाद(दुद्धी कोषाध्यक्ष), मोoआजम,अवधेश कन्नौजिया, दयाशंकर,महेंद्र जायसवाल, कुबेर, सुनील, मायाकांत, देवेश, अनिल, हिफाजत हुसैन आदि उपस्थित थे।
पुरानी पेंशन बहाली एवम् नई पेंशन स्कीम के विरोध में पूर्व माशिसं ने बीएसए कार्यालय पर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
Published on: