दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। वन विभाग के सेवानिवृत्त दरोगा की सोमवार की रात्रि निधन हो गई। मृदुल स्वभाव के व्यक्तित्व की असामयिक मौत से परिवार सहित गांव में शोक व्याप्त है। क्षेत्र के धनौरा गांव के पूर्व प्रधान एवं सिविल बार के पूर्व अध्यक्ष रामलोचन तिवारी एडवोकेट के बड़े भाई सेवानिवृत्त वन दरोगा 73 वर्षीय अनिरुद्ध तिवारी पुत्र सोबरन तिवारी की बीती रात्रि आकस्मिक निधन होने से गांव शोकाकुल हो गया। मंगलवार की सुबह मृत्यु की खबर मिलते ही दुद्धी सहित गांव गिरांव के उनके शुभचिन्तकों का उनके पैतृक निवास धनौरा में जमावड़ा लग गया। साधारण व्यक्तित्व वाले अनिरुद्ध तिवारी हर आदमी से बड़े सरल स्वभाव से मिलते थे।
Md.shamim Ansari
मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)