असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात
वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता) रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरवार गांव के हरिजन बस्ती में बीती रात शरारती तत्वों द्वारा डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया है जिससे गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष महिलाएं अंबेडकर मूर्ति के पास हुए इकट्ठा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े ग्रामीण सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सरई गढ़ राहुल पांडेय ने ग्रामीणों को दिलाया भरोसा मामले की जांचकर दोषियों पर होगी कारवाई।
जैसे ही सूचना थाना प्रभारी रायपुर इंचार्ज सुबेदार यादव को मिली वे भी मौके पर पहुंचे जिसका सूचना मिलते ही सदर सीओ भी मोके पर पहुंचे और जाच मे जुट गये और ग्रामीणों से जानकारी जुटाई जा रही है तथा हर पहलुओं पर विचार किया जा रहा है जिसका सुचना पाते ही बसपा के दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और दूसरी पर कार्रवाई की मांग करने लगे पुलिस नई अंबेडकर मूर्ति लगवाने का आश्वासन दे रही है दबे जुबां से लोगों का कहना है कि पुलिस नई मूर्ति लगाकर कारवाई करने से बचना चाहती है जैसे कुछ वर्ष पुर्व में कम्हरिया गांव में हुआ वहां भी इसी तरह का मामला सामने आया था मूर्ति तो लग गई लेकिन आज तक दोषी को पुलिस पकड़ नहीं सकीं है ग्रामीण दोषियों पर सख्त कार्रवाई पर अड़े हुए है।सतीश जायसवाल कैलाश भास्कर का कहना है कि पुलिस पहले जांचकर दोषियों पर करे कार्यवाही वहीं बिक्रम हरिजन ने कहा कि पहले जांच कर दोषीयो
पर हो कार्यवाही उसके बाद लगेगी अंबेडकर की प्रतिमा
ग्रामीण बलवंत हरिजन , छैबर राम, शांता राम आदि लोगों ने पुलिस प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की माग की है सतीश जायसवाल कैलाश भास्कर राधे जायसवाल मन्ना यादव आदि दर्जनों लोग मौजूद रहें
वहीं रायपुर थाना इंचार्ज सूबेदार यादव से वर्ता किया गया तो बताये कि गाव वालो के कहने पर नई अम्बेडकर साहब की मूर्ति मंगाई गई है जिसे तत्काल बैठाया जायेगा।




