सोनभद्र

म्योरपुर में 22 वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

खेल से खिलाड़ियों में आपसी सहयोग की भावना विकसित होती है– संजय सिंह घुर्वे

म्योरपुर- स्थानीय खेल मैदान में रविवार को 22 वें अंतराज्यीय (लेदर बाल) क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन बसपा के दुद्धी विधान सभा प्रभारी संजय गोड़ धुर्वे ने फीता काटकर किया।उद्घाटन के बाद दिल्ली व बीना क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।मंचासीन होने के पश्चात मुख्य अतिथि संजय गोड़ धुर्वे को कमेटी के अध्यक्ष जय मंगल उरेती ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया।मंचासीन विशिष्ठ अतिथि कमल कानून पूर्व चेयर मैन दुद्धी,रामबली भारती (एनसीएल)व दीपू तिवारी को भी कमेटी के पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि

ने अपने संबोधन में कहा कि इस भव्य क्रिकेट प्रतियोगिया के आयोजन के लिए थ्री स्टार क्रिकेट कमेटी को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं।इस छोटे जगह पर इस तरह की प्रतियोगिता होना बहुत बड़ी बात है।खेल को खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेले और अपनी प्रतिभा का परिचय दें।खेल से खिलाड़ियों में आपसी सहयोग की भवना विकसित होती है।मंचासीन प्रधान प्रतिनिधि म्योरपुर गणेश जायसवाल ने कहा कि क्रिकेट देश मे ही नही विश्व मे भी बहुत ऊंचे स्तर का खेल बन चुका है।आज क्रिकेट को खिलाड़ी अपने

कैरियर के रूप देख रहे है।अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच दिल्ली व बीना क्रिकेट टीम के बीच खेला गया।
इस मौके पर बसपा नेता रामविचार गौतम,सत्यनारायण यादव,संदीप भारती,कमेटी के महाप्रबंधक रंजीत जायसवाल,,मुहम्मद वक़ील अहमद, प्रवीण अग्रहरि,शेषमणि श्रीवास्तव, पंकज सिंह,रामचन्द्र रौनियार,रितेश जायसवाल,अजय अग्रहरी,अमित रावत,इरफान अहमद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सिंगरौली में मिट्टी की खदान धंसी, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत राबर्ट्सगंज में विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम, ब्राह्मण समाज की एकजुटता का दिखा संदेश मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया कंधे पर दिव्यांग पत्नी को देख पसीजा डीएम का दिल, मौके पर ही मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल कोन पुलिस ने अवैध गोवंश तस्करी का खुलासा कर 7 गोवंश सहित आरोपी को किया गिरफ्तार 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ शिव कुमार सिंह का गौ तस्करो पे लगातार अभियान जारी 9 गोवंश सहित 2 आरोपी गिरफ्तार सोनारी नहर पुलिया के पास दो मैजिक वाहनों की आमने सामने टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर घायल मां सरस्वती जी की भव्य पूजन के साथ कार्यकारी निदेशक का हुआ सम्मान 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का महाकुंभ बख्रिहवा में कल से
Download App