गरीबों, असहायों व विकलांगों तथा बुजुर्गों क़ो कंबल वितरण कीया

दुद्धी/सोनभद्र(मदन मोहन तिवारी)
दूद्धि ब्लाक के महुली गांव के फुटबॉल मैदान में गरीबों, असहायों व विकलांगों तथा बुजुर्गों को कंबल वितरण समारोह का शुरुआत माननीय स्व. विजय सिंह गोंड विधायक दुद्धी जी के श्रद्धा सुमन एवं श्रद्धांजलि सभा से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम के संयोजक एवं आयोजक श्री जुबेर आलम के नेतृत्व में स्व विजय सिंह गोंड जी के स्मृति में 700 कम्बल वितरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पतरिहा बुंदेल चौबे , राजू शर्मा, हरिहर यादव,मुन्ना सोनी, कलामुद्दीन सिद्दकी, राजेश शर्मा, मुर्तजा अली, राधिका देवी, शक्ति देवी, कलावती देवी, जीरा देवी,रामचंद्र भुइयां, रामचंद्र विश्वकर्मा, जुगुल किशोर, अशोक कन्नौजिया, राज बलि यादव, प्रदीप कन्नौजिया एडवोकेट,सोमरु बियर, दिलीप कन्नौजिया, राजकुमार कुशवाहा , रामनरेश पठारी के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीण जनता जनार्दन उपस्थित रहे।


