दुद्धी की टीम ने हिंडाल्को की टीम को 48 रनों से पराजित किया

दुद्धी(मदन मोहन तिवारी)शनिवार को हिंडाल्को और दुद्धी के बीच मैच खेला गया। हिंडाल्को के कप्तान जीएन सिंह ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दुद्धी की टीम ने निर्धारित 19.5 ओवरों में सभी विकेट खोखर 180 रन बनाएं। जिसमें आयुष ने चार चक्का और छ चौका की मदद से 70 रन बनाएं। सागर ने दो चक्का व चार चौक की मदद से 28 रन बनाएं। मंतोष ने तीन छक्का की मदद से 21 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए हिंडालको टीम के खिलाडी संजीव ने दो ओवर में 17 रन लेकर 4 विकेट हासिल किया। जीएन सिंह ने चार ओवर में 35 रन देखकर तीन विकेट हासिल किया। विनय ने चार ओवर में 15 रन देकर एक विकेट हासिल किया। विपुल ने चार ओवर में 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए हिंडाल्को की टीम ने 15.3 ओवर में सभी विकेट होकर 132 रन ही बना पाई। जिसमें अभिषेक ने तीन चक्का चार चौका की मदद से 38 रन बनाए। विपुल ने दो चक्का चार चौक की मदद से 21 रन बनाएं। गेंदबाजी करते हुए दुद्धी टीम के खिलाड़ी धर्मेंद्र ने 3. 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। धर्मेंद्र ने 1.3 ओवर में तीन रन देकर 2 विकेट हासिल किया। ओमकार ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट हासिल किया। मंतोष ने कर चार ओवर में 51 रन देकर दो विकेट हासिल किया। इस तरह दुद्धी की टीम ने हिंडाल्को की टीम को 48 रनों से पराजित किया। दुद्धी की टीम के आयुष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार अग्रहरी द्वारा पुरस्कार दिया गया। मैच के निर्णायक गौस मोहम्मद खान एवं इकबाल कुरैशी रहे। कमेंटेटर की भूमिका इरफान खिलाड़ी, सुनील जायसवाल व अविनाश गुप्ता ने किया। स्कोरर की भूमिका अयान ने निभाई। रविवार को दुद्धी व सिंगरौली के बीच खेला जाएगा।



