सोनभद्र

संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत,विषाक्त पदार्थ का सेवन करने की शंका कमरे में मिला शव परिजनों में कोहराम

बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजानी के टोला बकरिहवा में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई यहा एक 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ के सेवन से मौत हो गई।घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
मृतक की पहचान राममिलन (28 वर्ष), पुत्र तुलसी दास निवासी ग्राम पंचायत अंजानी टोला बकरिहवा के रूप में हुई है।परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार राममिलन मंगलवार को अपनी ससुराल नेमना धोरहवा टोला अपनी पत्नी से मिलने गया था।वहां से वह शुक्रवार शाम को वापस अपने घर लौट आया और अपने कमरे में सोने चला गया।
स्वजनों ने बताया कि राममिलन अक्सर सुबह देर तक सोता था इसलिए शनिवार सुबह किसी ने उसे जगाना उचित नहीं समझा।लेकिन जब दोपहर हो गई और राममिलन कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई।उन्होंने दरवाजा खटखटाया और आवाजें दीं लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।

अनहोनी की आशंका होने पर परिजनों ने सीढ़ी लगाई और मृतक के छोटे भतीजे को किसी तरह कमरे तक पहुचाया।भतीजे ने जब अंदर जाकर देखा तो राममिलन बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था।उसने तुरंत कमरे का दरवाजा खोला जिसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई।आशंका जताई जा रही है कि युवक ने विशाक्त पदार्थ का सेवन किया था।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है उधर घटना की खबर मिलते ही मृतक की पत्नी भी ससुराल से वापस आ गई है।युवक की इस तरह अचानक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है।मृतक अपने पीछे पत्नी व एक साल की एक पुत्री को छोड़ गया।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ शिव कुमार सिंह का गौ तस्करो पे लगातार अभियान जारी 9 गोवंश सहित 2 आरोपी गिरफ्तार सोनारी नहर पुलिया के पास दो मैजिक वाहनों की आमने सामने टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर घायल मां सरस्वती जी की भव्य पूजन के साथ कार्यकारी निदेशक का हुआ सम्मान 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का महाकुंभ बख्रिहवा में कल से गौ तस्करी पर शिव कुमार सिंह का चला डंडा दर्जनो मवेशी पिकअप सहित आरोपी गिरफ्तार बसंत पंचमी पर कन्हैयाडाड़ में शक्ति दाई मन्दिर पर लगा मेला सीडीओ जागृति अवस्थी की पहल पर 1000 मेधावी छात्रों के लिए आयोजित हुआ बाल पुस्तक मेला भभुआ की टीम ने पंडित दीनदयाल की टीम को 5 विकेट से पराजित किया कुएं में मिली विवाहिता की लाश,तीन दिन से थी लापता
Download App