दुद्धी में कृषि सूचना तंत्र के तहत एक दिवसीय रबी गोष्ठी का आयोजन, किसानों को योजनाओं की दी गई जानकारी

दुद्धी सोनभद्र ( मदन मोहन तिवारी)
दुद्धी। उपसंभाग परिसर में कृषि सूचना तंत्र एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय रवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी कार्यक्रम में कृषकों को विभिन्न योजनाओं जैसे पीएम कुसुम पीएम किसान सम्मन निधि योजना फार्मर रजिस्ट्री एग्री स्टॉक आत्मा योजना कृषि यंत्रीकरण की योजना एवं रबी के मौसम में फसलों में की जाने वाली संस्य क्रियाओं एवं समसामयिक विषयों के ऊपर चर्चा की गई। खंड विकास अधिकारी राम विशाल चौरसिया

द्वारा कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री करने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी द्वारा कृषकों को जैविक खेती अपनाने एवं मृदा के स्वास्थ्य को मजबूत करने के विषय में जैविक खेती को अपनाने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी कृषि सर्वेश कुमार सैनी, गौरी शंकर कुशवाहा, अरुण कुमार सिंह, अशर्फी सिंह सहित सैकड़ो कृषकों ने कार्यक्रम प्रतिभाग़ किया।


