सोनभद्र
म्योरपुर में 24 को होगा ‘अटल काव्य निशा’ का भव्य आयोजन

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
राष्ट्रीय सद्भाव, आदर्श पंचायती राज और भारतीय साहित्य को समर्पित ‘अटल काव्य निशा’ (अखिल भारतीय कवि सम्मेलन) का आयोजन बुधवार 24 दिसंबर को सायं 8 बजे से बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, म्योरपुर में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष मा. जीत सिंह खरवार होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड एवं प्राचार्य मकसूद आलम रहेंगे।भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी व महामना मदनमोहन मालवीय की जयंती पर आयोजित इस सम्मेलन में देशभर से आए प्रख्यात कवि राष्ट्रभक्ति, हास्य-व्यंग्य और सामाजिक विषयों पर काव्य पाठ करेंगे। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की



