फ्लाई ओवर के नीचे लगा है कूड़ा करकट गंदगी का अंबार, हर कोई झेल रहा दिक्कत

सोनभद्र (विकास द्विवेदी) जनपद की एक मात्र नगर पालिका क्षेत्र अन्तर्गत फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे कूड़ा करकट और गंदगी का अंबार लगा होने से राहगीरों के साथ ही आसपास में कामकाज करने वालों को खूब दिक्कत झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर राबर्ट्सगंज शहर में फ्लाई ओवर बना हुआ है, जिसके नीचे कूड़ा करकट और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे हर समय दुर्गंध उठने के साथ ही संक्रमण फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है। क्योंकि फ्लाई ओवर के नीचे खड़े होकर इधर उधर आने जाने वाली भीड़ दिनभर सवारी की बाट जोहती रहती है। फलों समेत खाने पीने की चीज बेचने वाले भी धूप, बारिश और ठंड से बचाव के लिए फ्लाई ओवर के नीचे ही खड़े होते हैं। आसपास में कई दर्जन दुकान बनी होने के साथ ही ठेली पर फल सब्जी बेचने वालों को भी अच्छी खासी तादाद रहती है। फ्लाई ओवर के नीचे लगा कूड़ा करकट और गंदगी का अंबार नगर पालिका प्रशासन को दिखाई नहीं पड़ रहा है। परंतु इतना सब कुछ होने के बाद भी न ही नगर पालिका और न ही टोल प्लाजा कम्पनी जनहित से जुड़ी इस समस्या की कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। अरुण प्रताप सिंह, संदीप कुमार, आशीष मिश्रा, भोला मिश्रा, अमित कुमार का कहना है कि फ्लाई ओवर के नीचे कूड़ा करकट और गंदगी का अंबार बड़ी समस्या बनी हुई है, परंतु लगातार शिकायत करने के बाद भी पालिका और टोल कम्पनी स्तर से कोई सुध लिया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। इस बारे में नगर पालिका के ईओ मुकेश कुमार के सरकारी नंबर पर फोन लगाकर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नही उठा।
राबर्ट्सगंज शहर में फ्लाई ओवर के नीचे गोमती व कबाड़ी वाले शहर की शोभा बिगड़ रहे है। ऐसे दुकानदार फ्लाई ओवर के नीचे अपना व्यवसाय भी कर रहे है साफ-सफाई नहीं करते है। कई गोमती ऐसी भी है जो कभी खुलती भी नहीं है लेकिन वह अतिक्रमण जमाये हुए है। नगर पालिका अगर ब्रिज के नीचे अतिक्रमण कारियों पर कार्रवाई करें तो कुछ हद तक शहर की सुंदरता दिखाई दे सकती है। राबर्ट्सगंज में चंडी तिराहा से लेकर मिशन अस्पताल तक ब्रिज के नीचे कई जगह कबाड़ का धंधा करने वाले लोग कबाड़ की सामग्री रखे हुए है, इसके अलावा चंडी तिराहा के समीप कुछ लोग बालू, गिट्टी की दुकान का सामान भी रखे है। शहरवासियों ने इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुंदरीकरण के साथ ही अतिक्रमण मुक्त रखने की मांग किया है।




