सोनभद्र
विंडमगंज मे धूमधाम से मनाया जा रहा है छठ पर्व
विंडमगंज/सोनभद्र (सुमन गुप्ता) लोक आस्था का छठ महापर्व पर आज हजारों व्रती माता बहनों के द्वारा डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ देने के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो गई। विंडमगंज के सूर्य मंदिर पर स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार के हजारों लोग ने भाग लिया।इस अवसर पर मौजूद क्लब के अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह और किंशू सिंह ने बताया कि छठ महापर्व सन क्लब सोसायटी के द्वारा विशाल सूर्य मंदिर के साथ-साथ पूरे भारतीय इंटर कालेज के खेल मैदान, सतत वाहिनी नदी पर बनी छठ घाट को दुल्हन की तरह सजाया जाता है यहां व्रत करने आए माता बहनो को पूरी सुविधा मुहैया कराई जाती है क्षेत्रीय विद्यालय के छात्रों के द्वारा समाज में बढ़ रहे बुराइयों को दूर करने के लिए एक से बढ़कर एक कलाओं का प्रदर्शन किया।



