पशु तस्कर और सोनभद्र पुलिस मे हुआ मुठभेड़ तस्कर का हुआ हाफ एनकाउंटर
सोनभद्र

-पशु तस्कर और सोनभद्र पुलिस मे हुआ मुठभेड़ तस्कर का हुआ हाफ एनकाउंटर
-तस्करी को जा रहे दर्जनो पशु बरामद
-पशु तस्कर पे जितेंद्र कुमार और अखिलेश मिश्रा का करारा प्रहार
-रामपुर बरकोनिया थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पन्नुगंज एसएचओ अखिलेश मिश्रा और पशु तस्कर मे हुआ मुठभेड़
-मुठभेड़ मे पशु तस्कर के पैर मे लगी गोली
-पशु तस्कर सलीम निवासी नौहट्टा बिहार के पैर मे लगा गोली
-आरोपी को इलाज के लिये हास्पिटल ले ले जाया गया है
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी त्रिभुवननाथ त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी सदर राज सोनकर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों व गौ-तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रामपुर बरकोनिया पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ पशु तस्कर 14 राशि गोवंश को पैदल ग्राम रामपुर के रास्ते होते हुए बिहार राज्य वध करने हेतु ले जा रहे है। उक्त सूचना पर थाना रामपुर बरकोनिया, थाना मांची, थाना पन्नूगंज व थाना रायपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामपुर टोला अंजान थाना रामपुर बरकोनिया में पशु तस्करों को पकड़ने हेतु घेराबन्दी की गई। पुलिस द्वारा अपने को घिरता देख पशु तस्करों द्वारा भागने के प्रयास में पुलिस बल पर फायरिंग कर दी गई। जिसमें पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 01 नफर पशु तस्कर सलीम पुत्र हनीफ निवासी ग्राम कुबा थाना नौहट्टा जिला रोहतास बिहार के बाए पैर में गोली लगने से घायल हो गया व 04 पशु तस्कर मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार सलीम उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा, 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस व 14 राशि गोवंश (09 राशि गाय एवं 05 राशि बछ़डा) को बरामद किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना रामपुर बरकोनिया पर मुकदमा अपराध संख्या 80/2025 धारा 109(1) बीएनएस व 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा मुकदमा अपराध संख्या 81/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रेतर विधिक कारवाई किया जा रहा है।
आरोपी सलीम पुत्र हनीफ निवासी ग्राम कुबा, थाना नौहट्टा रोहतास बिहार ने बताया कि वह स्थानीय क्षेत्र से पशुओं को औने-पौने दामों में खरीदकर सहयोगियों अमरनाथ पुत्र रामसहाई, नंदू, गणेश निवासीगण ग्राम सोमां थाना मांची जनपद सोनभद्र तथा केशव निवासी ग्राम करौंदिया थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र की मदद से हांककर बिहार वध हेतु ले जाता था। बिहार में मेले में अधिक दामों पर बेचकर लाभ कमाता था। पूर्व में भी 3-4 बार इसी प्रकार पशु ले जा चुका हूँ।
फरार आरोपी का विवरण
1. अमरनाथ पुत्र रामसहाई निवासी ग्राम सोमां थाना मांची जनपद सोनभद्र।
2. नंदू पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम सोमां थाना मांची जनपद सोनभद्र।
3. गणेश पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम सोमां थाना मांची जनपद सोनभद्र।
4. केशव निवासी ग्राम करौंदिया थाना रामपुर बरकोनिया जनपद सोनभद्र।
बरामदगी का विवरण
1. 09 अदद गाय एवं 05 बैल
2. एक अदद देशी तमंचा 315 बोर
3. एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
4. एक अदद खोखा 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.प्रभारी निरीक्षक श्री राम स्वरूप वर्मा थाना माँची सोनभद्र ।
2.प्रभारी निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार मिश्र थाना पन्नूगंज सोनभद्र
3.थानाध्यक्ष सुर्यभान थाना रायपुर जनपद सोनभद्र ।
4.थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।
5.उ0नि0 रामनिवास यादव थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।
6.का0 संतोष सरोज, थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।
7.का0 दीपक मिश्रा थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।
8.का0 सुनील कुमार थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र ।
9.का0 संदीप यादव थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र।




