बहनों ने पेड़ उपहार स्वरूप देकर भाइयों से लिया पेड़ हैं तो प्राण हैं का संकल्प – संदीप मिश्र

सोनभद्र जिले के विधानसभा 401 में जगह जगह बहनों ने आज रक्षाबन्धन के पवित्र व पावन पर्व भाई बहन के प्रेम के असीम भावना पर बहनों ने अपनी रक्षा के साथ साथ अपने भाईयों को उपहार स्वरूप पेड़ देकर उनके सरक्षण हेतु भाईयों से लिया संकल्प पूरे विधानसभा में जगह जगह बहनों ने पेड़ हैं तो प्राण हैं को गति देने में बढ़ चढ़ कर के आगे रही सभी बहनों ने भाइयों से भावनात्मक अपील की कि यहाँ पर फैले प्रदूषण को पेड़ ही खत्म करेंगे इसलिए भाइयों से अपील हैं कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए व उन्हे बचाए आज बहन आसू त्रिपाठी निशू मिश्रा रागिनी सोनकर अपर्णा सोनी व विजया भारती सभी ने रक्षासूत्र बाधने के बाद उपहार में पेड़ दिया और कहा कि हम सभी बहने आपके पेड़ हैं तो प्राण हैं के संकल्प के साथ हैं हम लोगों ने पेड़ उपहार में इसलिए दिया हैं कि मेरे भाई का कदम न रुकने पाये न हौसला टूटने पाये हमने सभी बहनो के प्रति आदर अभिवादन व्यक्त कर उन्हें विश्वास दिलाया कि पूरे अपने क्षेत्र व घर परिवार का वातावरण शुद्ध करके ही चैन की सास लूंगा।




