सोनभद्र
सामाजिक दबाव के आगे झुका युवक,प्रेमिका से सार्वजनिक रूप से रचाई शादी,
प्रेमिका के मांग में सिंदूर भरने के बाद शादी से इनकार कर रहा था प्रेमी
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर थाना के एक गांव की युवती के मांग में सिंदूर भरने और साल भर से प्रेम करने वाला प्रेमी आखिर सामाजिक दबाव और कानून के डर से प्रेमिका से गुरुवार को सार्वजनिक रूप से मंदिर में शादी कर लिया। इस दौरान प्रेमी और प्रेमिका पक्ष के परिजन और ग्रामीण तथा रिश्तेदार शामिल रहे। प्रेमिका ने प्रेमी के शादी से इनकार के बाद थाने में तहरीर दी थी हरकत में आई पुलिस जब युवक को ढूंढने लगी तो कथित प्रेमी प्रेमिका से शादी के लिए राजी हुआ और दोनों की रजामंदी से शादी संपन्न हो गई साथ ही लिखित रूप में एक पत्र भी तैयार किया गया जिसमे रजामंदी के साथ प्रेमिका से भभीष्य में कोई धोखा न देने की बात कही गई है।