सोनभद्र

बिजली कटौती से क्षुब्ध ग्रामीणों का चक्का जाम,5 घंटे बाद हुआ आवागमन बहाल

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) स्थानीय बीजपुर बाजार में विगत पंद्रह दिनों से बिजली की अघोषित कटौती से क्षुब्ध रहवासियो ने शुक्रवार की सुबह पांच बजे क्षेत्र की हर गली चौराहे को जाम कर दिया एवं रहवासी एनटीपीसी परियोजना के स्वागत गेट पर टेंट लगा सड़क पर बैठ गए एवं लोगो ने सिरसोती, डोडहर में भी एनटीपीसी प्लांट जाने रास्तो को जाम कर दिया वही जाम के समर्थन में बीजपुर सहित डोडहर,सिरसोती के बाजार भी बंद रहे ।लोगो द्वारा किए गए जाम की वजह से प्लांट जाने वाले श्रमिको को जलालत झेलनी पड़ी और काम पर नही जा पाए वही पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया। रहवासी बिजली आपूर्ति को सुधारने की मांग कर रहे थे लोगो का आरोप था कि पिछले पंद्रह दिनों से बीजपुर बाजार,राय कालोनी सहित शांति नगर में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है जिसके कारण पीने के पानी के लिए लोग तरस गए है गर्मी के मारे बुजुर्ग, बच्चे बीमार हो रहे है।बाजार में 1000 केवीए का ट्रांसफार्मर एनटीपीसी द्वारा लगवाया तो जरूर गया लेकिन अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जिस कारण पीने के पानी की किल्लत हो गयी

।रहवासियो ने क्षेत्र में 24 घण्टे बिजली की व्यवस्था की मांग करते हुए बिजली सप्लाई की व्यवस्था एवं शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था व बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए शांति नगर में एक नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग कर रहे थे।एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा सार्थक पहल करते हुए मौके पर पहुंचे डीजीएम प्रदीप कुमार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया लोगो की बात सुन बिजली व्यवस्था रोस्टर के अनुसार देने की बात कही।एनटीपीसी प्रबंधन ने लोगो को एक घण्टे के भीतर बिजली व्यवस्था बहाल करने का आश्वाशन दिया तब जाकर लोगो का गुस्सा शांत हुआ और धरना समाप्त कर दिया।मौके पर पहुंचे एसडीएम दुद्धी निखिल यादव,सीओ दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने ग्रामीणों की समस्याओं को एनटीपीसी गेस्ट हाउस सुना जिसमे ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की बुरी व्यवस्था हो चुकी है जिसका हल कराया जाए।एसडीएम ने कहा कि बिजली की दुर्व्यवस्था का कारण ओवर लोड है जिसका प्रमुख कारण अवैध बिजली प्रयोग है जल्द ही क्षेत्र से अवैध बिजली कनेक्शन काटे जायेगे और सबको नए कनेक्शन देने के लिए कैम्प लगाया जाएगा जिससे सबको बिजली सुचारू रूप से मिल सके।बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने एसडीएम की बातों का समर्थन कर दिया।एसडीएम ने लोगो से आग्रह कर कहा कि किसी तरह से रोड पर लोग न बैठे धरना प्रदर्शन न करे अगर किसी तरह की समस्या है तो मुझको तत्काल बताएं वही एनटीपीसी प्रबंधन ने लोगो से कहा कि अभी बिजली व्यवस्था नही सुधर सकती जब तक अवैध कनेक्शन नही काटे जायेगे अवैध कनेक्शनों के कारण ओवरलोड बढ़ रहा है।बिजली विभाग के एक्सीयन ए के सिंह ने कहा कि दो दिन के अंदर कैम्प लगा लोगो को कनेक्शन बांटे जायेगे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
अभाविप ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर शोभा यात्रा और संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर कम्युनिस्ट पार्टियों सहित विभिन्न संगठनों ने संयुक्त रूप से चूर्क तिराहे से ... म्योरपुर में बच्चों ने निकाली स्कूल चलो अभियान की रैली स्कूल में पर्यावरण संरक्षण की पहल सर्पदंश से युवक अचेत सड़क हादसे में घायल गाय-बछड़े को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कराया उपचार सोनभद्र में स्कूलों के विलय के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन 1 किलो 100 ग्राम गांजा संग एक अभियुक्त गिरफ्तार Sonbhadra News: तबादला एक्सप्रेस पटरी पर कई चौकी इंचार्ज सहित दर्जनो दरोगा हुये इधर से उधर इनोवा मे लदा 12 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर को म्योरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Download App