माँ वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने रचा सफलता का इतिहास
सोनभद्र (विकास द्विवेदी) माँ वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने इस वर्ष सीबीएसई की कक्षा 12 वीं एवं 10 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अद्भुत प्रदर्शन कर शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय का परचम बुलंद किया। कक्षा 12 के होनहार छात्र हर्षित सिंह ने 96 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयुषी शुक्ला ने 95.4 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं यज्ञभान सिंह यादव ने 94 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी विद्वता का परिचय दिया। इनके साथ प्रखर चौहान 91 प्रतिशत एवं शिव कुमार पांडेय प्रतिशत ने भी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विशेष उल्लेखनीय है कि इस वर्ष विद्यालय के 30 से अधिक विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। कक्षा 10 में भी विद्यार्थियों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। श्रेयांश सिंह ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया और साथ ही सीबीएसई आर्यभट्ट गणित चौलेंज (प्रयागराज जोन) में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी गणितीय प्रतिभा का डंका बजाया। आराधना पटेल ने 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा वैभव सिंह ने 92.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान अर्जित किया। वैभव भी आर्यभट्ट गणित चौलेंज के जोनल टॉपर रह चुके हैं। इस वर्ष विद्यालय कक्षा 10 के 44 से अधिक विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय प्रबंधक रमाशंकर दुबे ने विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यदेव श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया और अपने प्रेरणादायक शब्दों से विद्यार्थियों को नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ने हेतु प्रेरित किया।