कलयुगी बेटे ने पिता को बेरहमी से पीटा घायल पिता भर्ती
दुद्धी/सोनभद्र (मदन मोहन तिवारी) दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बिडर गांव मे बाप बेटे में पिटाई का मामला सामने आया है। घायल पिता का इलाज सीएचसी दुद्धी में हो रहा है। घायल पिता के उपचार में आई बेटे की माँ ने भावुक होकर अपनी आप बीती बताई कही की खेतो मे सिंचाई के लिए बड़ा बेटा अपने पिता को गाली देने लगा। पिता ने फटकार लगाई तो मारपीट पर आमादा हो गया। पहले से खेत मे सिंचाई के लिए मोटर लगा हुआ था। उसी में बड़ा बेटा ने जिद कर अपने कर रहे खेतों में सिंचाई के लिए मोटर ले जाने को लेकर झगड़ा करने लगा। पिता ने मोटर ले जाने को लेकर रोकने लगा तो हिंसक बेटे ने पटक कर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायलवस्था में परिजनों ने पिता मुकेश 50 पुत्र हरिकेश्वर निवासी बिडर को सीएचसी दुद्धी लाया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। केन्द्र अधीक्षक डा शाह आलम अंसारी ने बताया सिर में कई जगह चोट लगी हुई है। भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।