रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थिति में मिला एक 35 वर्षीय महिला का शव
रेणुकूट सोनभद्र( रामकुमार गुप्ता)
मुरधावा हाईटेक रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास 35 वर्षीय महिला की शव मिलने से हड़कंप मच गया महिला की पहचान साधना गिरी पत्नी दशरथ गिरी के रूप में हुई है। महिला स्थाई निवासी जौनपुर जिले के मछली शहर थाना क्षेत्र के खाखोपुर वातनहित की रहने वाली थी वर्तमान में मुरधावा होटल पद्मिनी के पीछे के रहने वाली बताई जा रही है पुलिस चौकी प्रभारी राजेश चौबे के अनुसार घटना की जानकारी मृतिका के पति दसरथ गिरी को शनिवार सुबह मिला था उन्होंने ने बताया कि शुक्रवार की शाम को ड्यूटी से आने के बाद खाना खाकर सो गया था इससे पहले उसकी पत्नी ने पेट दर्द की शिकायत की थी थका होने के कारण वह दवा लेने नहीं जा सका तो साधना ने खुद हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक दवा खाने से दवा लेने जाने की बात कही थी जो रेलवे लाइन के रास्ते डॉक्टर के पास जाते समय ट्रेन की चपेट में आ गई जिस से उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना की सूचना निशा बबलू सिंह की टीम को मिली तो तत्काल डब्लू सिंह घटना स्थल पहुंच कर घटना की जानकारी फोन द्वारा पुलिस को दिए मृतिका का शव देखने से संदिग्ध लग रही है शव को पुलिस सपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा व पुलिस जांच कर रही है।