सोनभद्र
बीजपुर पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय
बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन पर अपराध व अपराधियों, वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बीजपुर पुलिस ने बुधवार को फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अनिल कुमार पाल पुत्र दयाराम पाल निवासी डोडहर वारंटी फरार चल रहा था मुखबिर से सूचना मिली की अनिल अभी अपने घर पर है तत्काल उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव हमराह आरक्षी जितेन्द्र कुमार,रामप्रकाश यादव के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर धारा 379/411 के तहत न्यायालय के लिए भेज दिया।