टाटा ए आई ए की चौबीसवीं वर्षगांठ पर निशुल्क हेल्थ चेकअप का हुआ आयोजन।
रेणुकूट सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) टाटा एआई ए इंश्योरेंस ने चौबीसवीं वर्ष गांठ पर ब्रांच मैनेजर अमीतकुमार सिंह की तरफ से मंगलवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर पुलिस चौकी रेणुकूट हिंडालको गेट के पास लगा कर किया गया चेक अप जहां शुगर बीपी यूरिक एसिड जांच निशुल्क हुआ जहां सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया टाटा एआई लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांच मैनेजर अमित कुमार सिंह ने लोगों को निशुल्क जांच के लिए प्रेरित किया और लोगों को बताया की टाटा एआईए ने 100000लोगों का बीमा करने के लिए मार्च तक संकल्प लिया है इसी क्रम में लोगों को लाइफ इंश्योरेंस के बारे में जानकारी दी गई उप शाखा प्रबंधक ऋषि झा ने कहा आईआरडीए के अनुसार 2047 में विकसित भारत के लिए सबका बीमा होना अनिवार्य है टाटा एआए इंश्योरेंस के लिए विशेष जानकारी दिया इस अवसर पर डेवलपमेंट मैनेजर दयानंद गुप्ता शशि कुलभूषण स्वाति जयसवाल उत्कर्ष जायसवाल आरती सिंह अजय गुप्ता तमाम लोग उपस्थित रहे