देवर ने भाभी पर कुल्हाड़ी से किया हमला
मधुपुर/सोनभद्र (शिवदास वर्मा) सुकृत चौकी क्षेत्र के झपरी बस्ती में देवर ने भाभी के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर बुरी तरह घायल कर कपड़े से ढंक कर पत्नी के साथ जंगल मे फरार हो गया। एक कड़ाही और दो परिवार में पहले कड़ाही में सब्जी बनाने को ले कर देवरानी जेठानी की कहासुनी में देवरानी सोनी का पति शिवा आक्रोशित हो कर अपनी भाभी निशा (23)के ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया।
जानकारी होने पर परिजन घायल महिला को हास्पिटल ले जाने के साथ ही पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुँची पुलिस खून सने कपड़े और कुछ साक्ष्य कब्जे में लेते हुये आरोपी की धर पकड़ हेतु सक्रिय हो गयी, उधर घायल महिला निशा की स्थिति गम्भीर देख जिला अस्पताल से बी एच यू ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया जहां वह जीवन और मृत्यु से जूझ रही है, जवाहिर गोड़ के बड़े पुत्र गंगा की चार साल में तीसरी शादी कुछ दिन पूर्व ही निशा से हुई है, पहली दो पत्नियां कुछ समय बाद ही सम्बन्ध विच्छेद कर साथ छोड़ गयी, जवाहिर के दूसरे अलग रह रहे पुत्र शिवा की पत्नी सोनी से गंगा की पत्नी निशा की कड़ाही में पहले सब्जी बनाने को लेकर कुछ कहासुनी हो रही थी देवरानी जेठानी के बिबाद में शिवा अचानक आक्रोशित हो उठा और कुल्हाड़ी से हमला कर घायल अवस्था मे कपड़े से ढंक कर पति पत्नी दोनों फरार हो गये।