ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट पुलिस चौकी अंर्तगत हाईटेक रोड मुर्धवा रेलवे क्रासिंग के पास शुभम पांडेय पुत्र वीरेंद्र पांडेय रेलवे के चपेट मे आने से हुई दर्दनाक मौत। बताया जा रहा है कि शुभम कान में एयर फोन लगा कर रेलवे पटरी के रास्ते पैदल दो बजे हिंडाल्को प्लांट ड्यूटी जा रहे थे की सामने से आ रही रेल गाड़ी के चपेट में आ गए जिस से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।कान मे एयर फोन लगाए रखने के कारण सामने से आ रही माल गाड़ी को देख नही सके वा कान एयर फोन के वजह से सुनाई भी नही दिया जिस के कारण जान गवानी पड़ी । सूचना पर पहुची रेणुकूट चौकी पुलिस शव को कब्जे मे लेकर घर वालो को सूचित दिया शुभम निवासी गढ़वा जिला झारखंड के रहने वाले बताए जा रहे है। चौकी प्रभारी राजेश चौबे ने पंचनामा कर घर वालो को सुपुर्द कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है।