अनपरा मे शरद मेला का हुआ उद्घाटन
अनपरा/सोनभद्र अनपरा मे शरद मेला का हुआ उद्घाटन। भारत विविधताओं से भरा देश है, जहाँ विभिन्न प्रकार के मेले हमारी संस्कृति, परंपरा और विरासत को दर्शाते हैं। प्राचीन काल से ही मेलों का आयोजन धार्मिक, सामाजिक और व्यावसायिक उद्देश्यों से किया जाता रहा है। ये मेले न केवल मनोरंजन का साधन होते हैं, बल्कि देश की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और एकता को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
उक्त उदगार अनपरा परियोजना के शिव मन्दिर रामलीला मैदान में आयोजित अनपरा शरद मेला हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी एवं शिल्पकला महोत्सव के शुभारभ के अवसर पर अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक जे पी कटियार ने कहा। इससे पहले सीजीएम स पत्नी भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के वाद मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने मेले में लगे स्टाल हैण्डलूम एवं हैंडीक्राफ्ट, सहारनपुर फर्नीचर, कश्मीरी टाप, छोटा पदुर गैस सेवर, चपाती मेकर, फेंगसुई वास्तुशास्त्र, लेदरबैग, ब्रांडेड पैंट, शर्ट, लुधियाना उलन कार्डगन, एजुकेशन बुक एवं सीडी, काकरी, मेरठ स्निलर ब्लोपन, वैक्यूम क्लीनर ब्लोपन, बिना पानी कूलर, बनारसी सिल्क साड़ी, किचन वेयर, लुधियाना काटन शोक्स, हनिवेल्स इलेक्ट्रिक पदुर, पीलकुआ हैण्डलूम बेडसीट चदेरा ड्रेस, मैटेरियल्स, राजस्थानी माउथ फ्रेशनर, राजस्थानी अचार, हर्बल आयुर्वेद, फिरोजाबाद बैंगल्स, राजस्थानी मोजरी, भदोही का कारपेट, बसन्त हैंडप्रेशर जूसर, फैन्सी स्कर्ट लैगिन्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, का परियोजना के अधिकारियों ज्योतिपुंज महिला मंडल के सदस्यों थाना अध्यक्ष अनपरा एस पी वर्मा, सीआईएसफ अधिकारी जवानों के साथ दुकानों का अवलोकन किया। मंदिर समिति के सचिव आर एन तिवारी व मेला के डायरेक्टर अभिनव तिवारी ने आए हुए अतिथियों का अंगवस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक जे.पी. कटियार ,महाप्रबंधक दुधनाथ , महाप्रबंधक निखिल चतुर्वेदी, ई विजय बहादुर , अधिक्षण अभियंता यस पी . यादव, अदालत वर्मा,कर्मेन्द्र सिंह,चन्द्र विजय, साडा के नामित सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता के सी जैन ,ऊर्जांचल जन कल्याण समिति के अध्यक्ष आर डी सिंह,कृष्णा सिंह,बबलू जायसवाल,आर पी सिंह, बिशभर सिंह, शैलेंद्र पांडेय,दिनेश मिश्रा, सुमित मिश्रा,ज्योति पुंज महिला मंडल की अध्यक्षा सुमन कटियार,एवम उपाध्यक्ष सुभद्रा यादव ,रीना चतुर्वेदी ,किरन चौधरी सचिव अभिलाषा यादव , कार्य समिति के सदस्य अन्नू सिंह, ऋचा अरुण ,डिम्पल यादव ,विमला यादव , कुसुम , और शिखा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।