---Advertisement---

लूट छिनैती करने वाले वाले गिरोह के शातिर लुटेरे को अश्वनी त्रिपाठी और ऐश खान की जोड़ी चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

By Naushad Ansarie

Published on:

---Advertisement---

भदोही लूट छिनैती करने वाले वाले गिरोह के शातिर लुटेरे को अश्वनी त्रिपाठी और ऐश खान की जोड़ी चोरी की बाइक,तमंचा, कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन के कुशल निर्देशन मे लूट की घटना में शामिल 2 आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर गिरफ्तारी हेतु प्रयास के क्रम मे रात्रि में थाना भदोही की दो अलग अलग पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान क्रमशः अमिलौरी तिराहा के पास से घटना में शामिल लुटेरे हिमांशु सिंह उर्फ कल्लू पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी कनकपुर मेढी थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद देसी तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस 315 बोर व बाइक पैशन प्रो बरामद किया गया तथा घटना में शामिल तीसरे अभियुक्त अंकित कुमार गौड़ पुत्र सोभनाथ गौड़ निवासी हरिपुर अभिया थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 23 वर्ष को मखदुमपुर के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक अदद देसी तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व चोरी की बाइक एचएफ डीलक्स बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कारवाई किया गया है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त हिमांशु उर्फ कल्लू जिला बदर घोषित है, जिसकी गिरफ्तारी के आधार पर धारा 10 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की बढ़ोत्तरी किया गया है।
गिरफ्तार लूटेरो का नाम
1.हिमांशु सिंह उर्फ कल्लू पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी कनकपुर मेढी थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 22 वर्ष
2.अंकित कुमार गौड़ पुत्र सोभनाथ गौड़ निवासी हरिपुर अभिया थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 23 वर्ष
3.उदल सिंह पुत्र शेष बहादुर सिंह निवासी भीमसेनपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही में करीब 21 वर्ष
बरामदगी का विवरण
1.छीना हुआ शत-प्रतिशत माल- लेडीज पर्स जिसमें नगदी 1,000/- रुपये, लेडीज घड़ी व मोबाइल फोन तथा छिनैती की घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक
2.चोरी की एक बाइक सहित दो अदद मोटरसाईकिल (पैशन प्रो व एचएफ डीलक्स), दो अदद अवैध देसी तमंचा 315 बोर मय 04 अदद जिंदा कारतूस
गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक भदोही अश्वनी त्रिपाठी, उ0नि0 मोहम्मद ऐश खॉं, उ0नि0 विष्णुकांत मिश्रा, उ0नि0 श्यामजी यादव, उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी रविंद्र यादव, आरक्षी निर्मल कुमार, आरक्षी शक्ति पाल, आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी चंद्रपाल व आरक्षी योगेश कुमार थाना व जनपद भदोही

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
दीपक शाह बने भाजपा दुद्धी मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में उत्साह मैन आफ द मैच चोपन के कप्तान की स्थाईत्वभरा प्रदर्शन से भदोही परास्त क्षेत्र पंचायत की बैठक में 14 जनकल्याणकारी योजनाओं पर गहन चर्चा सर्वे गांव के किसानों को भी मिले किसान सम्मान निधि का लाभ दुद्धी विधायक विजय सिंह गौड़ ने जन चौपाल में सुनी जनसमस्याएं मंडल अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला का हुआ जोरदार स्वागत कहा कार्यकर्ताओ का सम्मान सर्वोपरि अजीरेश्वर धाम जरहा में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता 5जनवरी से एक सप्ताह पूर्व चोरी गई बाइक को आज पुलिस बाइक समेत चोर को पकड़ा बार्डर क्षेत्र में अपराध रोकने के लिए दो राज्यों के प्रशासनिक अमले ने किया वन गेस्ट हाउस पर बैठक गुरुकुल इंटर कालेज में धूमधाम से मना 21वां वार्षिकोत्सव समारोह
Download App