दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र झारोखुर्द गांव में रेलवे गेट के किनारे गहरी खाई में बीती रात में एक अनियंत्रित डीजल टैंकर पलट गया। पलटे टैंकर में रेस्क्यू कर चालक को 18 घंटे बाद निकाला गया। शनिवार को देर रात करीब आठ बजे दुद्धी से आश्रम की ओर डीजल टैंकर जा रहा था। झारोखुर्द के रेलवे क्राॅसिंग पार करते हुए अनियंत्रित हो गया। रेलवे गेट के बीच से ही बेकाबू हुआ टैंकर रेलवे गेट की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 30 फिट निचे पानी से भरे खाई में जाकर पलट गया। हादसे में चालक वाहन में ही गंभीर तरीके से फंस गया। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घटना स्थल पर आए सीओ प्रदीप सिंह चंदेल कोतवाल मनोज कुमार सिंह मय फोर्स के साथ चालक को निकालने में जुटे रहे। चालक राममूरत पुत्र घुरहू यादव निवासी निजामाबाद आजमगढ़ करीब 18 घंटे के बाद पुलिस के सहयोग से आये हिंडाल्को क्रेन के सहारे उठाकर कटर से काटकर टैंकर से बाहर निकाला गया। टैंकर वाहन GJ39T9034 पलटने की सूचना मिलते ही चालक के परिजन आजमगढ़ से दुद्धी सुबह तड़के भोर करीब पांच बजे घटनास्थल पहुंच गए थे और उसको सुरक्षित बाहर निकालने में लोग जुटे रहे। चालक को बाहर निकालते ही कोतवाली पुलिस ने एम्बुलेंस से सीएचसी दुद्धी भेज दिया। जहाँ चिकित्सक डॉ शाह आलम अंसारी द्वारा उपचार किया जा रहा है।
---Advertisement---