अनपरा सोनभद्र।दिशिता महिला मंडल रेनुसागर के तत्वावधान में हिण्डालको रेनुसागर के आवासीय परिसर में स्थित आदित्य विडला इंटरमीडिएट कालेज में 7 दिसम्बर को दो दिवसीय शरद मेला का भव्य आयोजन किया गया।उक्त आशय की जानकारी देते हुये दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह ने बताया कि मेले का शुभारंभ 7 दिसम्बर को सायं 5 बजे होगा।यह मेला 8 दिसम्बर तक चलेगा।दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह ने मेले की जानकारी देते हुये बताया कि मेला में मुख्य रूप से घरेलू आटा चक्की, ऑयल मेकिंग, स्वादिष्ट व्यंजन ,चुनार की क्राकरी, भदोही एवं मिर्जापुर के कुशल कारीगरों द्वारा बनाये गये कारपेट तथा फर्नीचर , बच्चों के लिए झूले व खिलौने के भी स्टॉल लगाये जायेगें।इसके अलावा मेला में विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे टेलीविजन, फ्रिज, वाशिंग मशीन व मिक्सर ग्राइन्डर ऑटोमोबाइल कम्पनी द्वारा लग्जरी गाड़िया लगाये जाने वाले स्टॉल रहेगे।वही बच्चों के मनोरंजन के लिये विभिन्न प्रकार के गेम, ट्वाय ट्रेन,एवं मिक्की माउस एवं झूला आकर्षण का केंद्र रहेगा।दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह ने बताया कि लगभग 52 स्टॉल लगायें जाएंगे। मेला में प्रवेश के लिए प्रवेश कूपन खरीदना होगा एवं प्रवेश कूपन का भी लकी ड्रा निकाला जायेगा व विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिये जायेगें।रेनुसागर एवं आस-पास के लोगों अनुरोध है कि परिवार एवं इष्टमित्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में मेले में आकर स्वादिष्ट व्यंजन एवं गेम्स का आनन्द उठायें।
---Advertisement---