(सोनभद्र)अंडर-12 इंडिया ट्रॉफी चतुष्कोणीय क्रिकेट श्रृंखला के तीसरे दिन के पहले मैच में मिर्जापुर ने भदोही को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया भदोही 20 वें ओवर में 50 रनों पर सिमट गई जिसमें कुलदीप ने 13 रन बनाए, अयाज़ ने 3 विकेट लिए जवाब में मिर्जापुर ने 8 विकेट से 6 वें ओवर में 51 रन बना लिए जिसमें मैन ऑफ द मैच अयाज़ अंसारी को भागीरथी गुप्ता एवं हेमंत उपाध्याय द्वारा दिया गया दूसरे मैच में वाराणसी ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 201 रन बनाए जिसमें हिमांशु ने 75, अतीक ने 71 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें हर्षवर्धन सिंह ने 3 विकेट लिए जवाब में सोनभद्र की टीम 87 रनों पर सिमट गई सतीश ने 38 रन बनाए मैन ऑफ द मैच हिमांशु को दिया गया ।
फाइनल मैच शुक्रवार को डॉ.अम्बेडकर विद्यालय मैदान में मिर्जापुर और वाराणसी के मध्य खेला जायेगा ।
अंडर-12 इंडिया ट्रॉफी चतुष्कोणीय क्रिकेट श्रृंखला में वाराणसी, मिर्जापुर पहुँची फाइनल में
Published on: