बीजपुर(रामजियावन गुप्ता)पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ में लगी पुलिस ने मंगलवार को परिवार न्यायालय से जारी एनबीडब्ल्यू वसूली वारंट में एक युवक को गिरफ्तार कर सम्बन्धित कोर्ट में हाजिर कर दिया।प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नन्द कुमार पुत्र पन्नालाल निवासी नेमना के ऊपर पत्नी द्वारा भरण पोषण सम्बन्धित परिवार न्यायालय सोनभद्र में वाद दाखिल किया गया था जिसमे कोर्ट द्वारा निर्धारित धनराशि जमा न करने पर जारी गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने मंगलवार को वांछित अभियुक्त नंद कुमार पुत्र पन्नालाल उम्र 27 वर्ष निवासी नेमना को गिरफ्तार कर प्रकीर्ण वाद संख्या 278/22 धारा 128 के तहत चालान कर माननीय न्यायालय भेज दिया।
वसूली वारंट में वांछित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर परिवार न्यायालय में किया हाजिर
Published on: