---Advertisement---

डीएवी रिहन्द में डॉ अम्बेडकर को किया गया नमन

By Ramjiyawan Gupta

Published on:

---Advertisement---

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर में मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से संविधान दिवस मनाया गया। संविधान दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर प्राचार्य राजकुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया । उसके बाद विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भी बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की ओर से कक्षा नौवीं की छात्रा शैलजा यादव ने संविधान दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि आज का दिन हर भारतवासी के लिए अत्यंत महत्व का दिन है। इसी दिन हमारे संविधान सभा ने संविधान निर्माण कर उसे पारित किया था। उसने बताया कि 2015 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से पूरे देश में संविधान दिवस मनाया जाता है। छात्र निरव कश्यप ने बताया कि संविधान सभा में 299 सदस्य थे और संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद थे जो बाद में भारत के प्रथम राष्ट्रपति बने। पिहु सिंह ने बताया कि संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष बाबा साहब भीमराव अंबेडकर थे जिनके निर्देशन में संविधान का प्रारूप तैयार किया गया था। अंत में प्राचार्य श्री राजकुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है और संविधान इसकी आत्मा है। उन्होंने बताया कि संविधान दिवस को राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। प्राचार्य ने बताया कि संविधान में हमारे अधिकारों एवं कर्तव्यों का भी वर्णन है। प्राचार्य ने कहा कि संविधान के नियमों का पालन करना हमारा परम कर्तव्य है। इस कार्यक्रम में नान्सी , अल्फिया, श्रीन, विशाखा दुबे, प्रसिद्ध श्रीवास्तव, आकांक्षा सिंह, हर्षिता, अद्विता मल्ल, आयुषी गुप्ता, प्रींसी कुमारी, रितांशु गुप्ता , तन्वी तिवारी, ज्योति , कसब के साथ पूरा विद्यालय परिवार शामिल रहा। आज के कार्यक्रम का संचालन प्रकृति श्रीवास्तव ने किया।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल दुद्धी के बिडर गांव में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे चालक मिलन फाउंडेशन ने छात्राओं को किया जागरूक एनटीपीसी कोटा गेट के पास बीच सड़क पे ट्रक खड़े रहने से दुर्घटना की आशंका झोला छाप डॉक्टर के एक इंजेक्शन ने बालक की लेली जान घर मे मचा कोहराम लूट छिनैती करने वाले वाले गिरोह के शातिर लुटेरे को अश्वनी त्रिपाठी और ऐश खान की जोड़ी चोरी की बाइक, त... एसओजी और कोन पुलिस ने बिहार जा रहे 3 लाख के शराब के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार
Download App