बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) डोडहर स्थित पंडित लखपति दुबे द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पँचम दिवस अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका पूज्य प्राची देवी ने अपने अमृतमयी वाणी से नटखट कृष्ण कन्हैया के बाल्यकाल की अद्भुत लीला पूतना बध इंद्र भगवान के घमंड को तोड़ना और गोवर्धन पर्वत को ऊगली पर उठाना ओखली में बाधने और भगवान कृष्ण के नाम करण के कथा को विस्तृत रूप से सुनाकर खचाखच श्रोताओं से भरे पंडाल में भक्तों को भाव विभोर कर दिया। कथा प्रसंग में जब गोपिया यशोदा माँ से शिकायत लेकर आती थी और कहती थी कि मइया तेरो लल्ला बड़ो उपद्रवी हैं और बाद में गीत गाती थी”काली कमली वाला मेरा यार हैं मेरे मन का मोहन मेरा दिलदार हैं
।कथा के दौरान भगवान कृष्ण के भक्तिमयी गीत
“श्री बृंदा धाम सुहाना लगता हैं
नंद गावँ सारा बरसाना लगता हैं”
की प्रस्तुति पर पंडाल में बैठे श्रोता झूमने को मजबूर हो गए। देर रात्रि तक चले कथा का श्रवण कर भक्ति की रसधार में भक्तगण गोता लगाते रहे।सात दिवसीय श्रीमद भगवत महापुराण कथा में आरती पूजा से समूचे इलाके का माहौल भक्तिमय हो गया।कथा आयोजक रामजी दुबे अखिलेश दुबे राजेश दुबे और विनय दुबे ने दूर दूर से पधारे भक्तों को प्राची देवी से आशीर्वाद दिलाकर उनको सम्मानित किया साथ ही अपने हृदय से कथा में आये सभी भक्तों का धन्यवाद दिया
।
इस अवसर पर श्यामकार्तिक दुबे शिवकान्ति दुबे गणेश शर्मा मनोज दुबे महेश शर्मा आर डी दुबे रामबरन वैश्य श्रीराम यादव इंद्रेश सिंह सहित हजारो की संख्या में भक्त गण भक्ति में ओत प्रोत होते रहे।