एम्बुलेंस ने मोटरसाईकिल सवार को टक़्कर मार हुआ फरार
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर थाना क्षेत्र के रासपहरी गाँव मे रविवार को मुर्घवा की ओर से म्योरपुर की ओर जा रही एम्बुलेंस जिसका नम्बर up 64 BT 0935 ने विपरीत दिशा मे आकर मोटरसाईकिल सवार युवक को जोरदार टक़्कर मार मौके से फरार हो गया घायल युवक को स्थानीय लोगो द्वारा तुरंत सीएचसी म्योरपुर लें आया गया जहाँ उपस्थित डॉक्टर संजीव कुमार बिन्द द्वारा उपचार शुरू कर दिया गया इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया की सड़क दुर्घटना मे घायल की पहचान अशोक कुमार दुबे 54 वर्ष के रूप हुई बता दें की अशोक कुमार दुबे पत्रकार है जो म्योरपुर की ओर से अपने घर आश्रम मोड़ की तरफ जा रहे थे की विपरीत दिशा से अनियत्रित एम्बुलेंस ने सामने से टक़्कर मार दिया टक़्कर इतनी जोरदार थी की मोटरसाईकिल के पचखड़े उड़ गये ग्रामीणों की माने तो एम्बुलेंस सवार ने अपने एम्बुलेंस मे सवारी को बैठाया था