---Advertisement---

सोनभद्र मे तैनात आतंकी से लोहा ले चुके नागेश सिंह बने इंस्पेक्टर

By Naushad Ansarie

Updated on:

---Advertisement---

सोनभद्र सोनभद्र मे तैनात आतंकी से लोहा ले चुके नागेश सिंह बने इंस्पेक्टर। अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार और वर्दी का खौफ आम जनता से मिटाकर निस्वार्थ सेवा से काम करने वाले नागेश सिंह कम समय में जो शोहरत पायी है वो काबिलेतारीफ है। आज नागेश सिंह किसी परिचय के मोहताज नही है। सब इंस्पेक्टर नागेश सिंह प्रमोट होकर इंस्पेक्टर बनाये गये। नागेश सिंह मूल रूप से ग्राम महुआ थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ के निवासी है। 16 अगस्त 1997 में इन्होंने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास करते हुये मुरादाबाद से अपनी ट्रेनिंग पूरी किया कांस्टेबल के पद पर बिजनौर जिले में पहली पोस्टिंग हुई।

इस दौरान उन्होंने मुठभेड़ के दौरान एक ऐसे आतंकवादी को अकेले मोर्चा लेते हुए पकड़ा, जिसका नाम सुरेंद्र सिंह ग्रेटर था। इस आतंकी ने अमरोहा मे एक दरोगा, दो सिपाही होमगार्ड की गोली मारकर हत्या कर दिया था। नागेश सिंह ने जौनपुर में पोस्टिंग के दौरान ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान हुए गोलीकांड का खुलासा करने में इन्होंने अहम भूमिका निभाया था। 2013 में इन्होंने दरोगा की परीक्षा दिया और बतौर दरोगा पहली पोस्टिंग कौशांबी जिले के सलाहपुर चौकी थाना मे एसआइ के पद पर तैनाती हुआ। उसके बाद मुहूर्तगंज के चौकी इंचार्ज बने। 2015 मे नागेश सिंह इलाहाबाद मे एसओजी और सर्विलांस प्रभारी के रूप मे तैनात रहे। शक्तिनगर थानाध्यक्ष रहने के दौरान इन्होंने अनपरा बैंक लूट का खुलासा किया था। वर्तमान में नागेश सिंह सर्विलांस प्रभारी है।

इंसाफ पसन्द व सरल स्वाभाव के नागेश सिंह कहते हैं के दुर्दांत अपराधियों का अंत करना और पीड़ित को न्याय के लिए अपराधियों को न्यायालय तक पहुचाना ही वर्दी पहनने का मुख्य मकसद है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहा यज्ञ पंडाल गांधी विरासत को बचाने के लिए चल रहा सत्याग्रह 72 वें दिन भी अनवरत जारी बंगाल में होने वाले दिव्यांग टी-10 के लिए लव वर्मा का यूपी टीम में चयन बगैर रजिस्ट्रेशन अधिवक्ता पोशाक में असामाजिक तत्व कर रहे काम: महेंद्र प्रसाद शुक्ला मधुबन में जनजातीय गौरव दिवस पर नशा मुक्ति के लिए ग्रामीणों ने किया संकल्प ई-एमएम पपत्र का बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने की तैयारी कर रहा सोनभद्र का खनन विभाग- धर्मवीर तिवारी 25 नवम्बर को होगा दुद्धी में देश के नामचीन कवियों और शायरों का जमावड़ा सच्चाई को झूठ के अंबार के साथ फेंटकर मीडिया परोस रहीं खबरें-शुभम मोदनवाल श्रद्धालुओं ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा ऊर्जान्चल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की नाराजगी के बाद 7 वर्ष पुराने गाड़ी परिचालन पे रोक सम्बन्धी पाबंदी हट...
Download App