बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) बुधवार को पूर्व सूचना के अनुसार नधीरा विद्युत केन्द्र से जुड़े महुअरिया, चपकी में विद्युत कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमे बिजली बिल में सुधार,मीटर की गड़बड़ी आदि समस्याओं का निराकरण किया गया। कैंप में कुल राजस्व 70000जमा हुआ,पच्चीस से तीस विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत समस्या का समाधान कराया गया दस हजार से ज्यादा दस बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए।उपखंड अधिकारी शिवम गुप्ता, जे ई बिहारी लाल, कार्यालय सहायक रोशन श्रीवास्तव,जी टी जी टू मुकेश कुमार,अशोक कुमार के एम टी,जितेंद्र सोनी,मीटर रीडर रामेश्वर प्रसाद,श्रवण,एवं प्रभु नारायण लाइन मेन सहित तमाम उपभोक्ता मौजूद रहे।
महुअरिया,चपकी में लगा बिजली बिल सुधार कैम्प, 70000 रुपये बिल हुआ जमा
Published on: