■ चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी स्थित अगोरी खास स्टेशन के समीप का मामला।
गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी स्थित अगोरी खास रेलवे के समीप एक चरवाहे एंव अपनी एक भैस को रेलवे लाइन पार कराने के दौरान रहे गुजर रही अधिकारियो के स्पेशल ट्रेन के चपेट मे आने से धक्के से चरवाहे की मौत हो गयी वही उनके एक दुधारू भैस गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाबत बताया जाता है की बच्चा लाल यादव पुत्र स्व गज्जन यादव उम्र लगभग 69 बर्ष,निवासी मारकुंडी गांव, थाना चोपन जनपद सोनभद्र, बुधवार के दोपहर तकरीबन 11 बजे अपने एक दुधारू भैस को अपने घर से कुछ अगोरी रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पार करा रहे थे तभी रेलवे विभाग के अधिकारियो की स्पेशल ट्रेन के चपेट मे आने से धक्के से चरवाहे की मौत हो गयी वही उनके एक दुधारू भैस गंभीर रूप से जख्मी हो गयी सूचना पर गुरमा चौकी पुलिस एव चोपन थाने के एसआई ओमप्रकाश नारायण सिंह ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर जांच पड़ताल मे जुट गये है।वही परिजनो मे कोहराम मच गया।