बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने सभी दुर्गा पूजा पांडालों के समितियों को अवगत कराया है कि किसी भी ग्राम सभा में दुर्गा पूजा पंडाल अथवा रामलीला पंडाल उचित जगह पर ही लगाया जाय अर्थात विद्युत परिसर जैसे HT लाइन LT लाइन या ट्रांसफार्मर के पास बिल्कुल ही ना लगाएं
जिससे किसी भी प्रकार का खतरा न हो और मूर्ति विसर्जन के समय झंडा वह मूर्ति इत्यादि ले जाने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि अगर आपके मूर्ति विसर्जन जाने वाले रास्ते मे किसी प्रकार की लाइट आती हैं तो एक बार अपने विद्युत स्टेशन से संपर्क कर विद्युत आपूर्ति को बंद करा लिया जाए ताकि दुर्घटना से भी बचा जा सके।
बिजली विभाग ने पूजा पंडालो के समितियों को किया आगाह, विसर्जन के समय बिजली पोलो का दे विशेषज्ञ ध्यान
Published on: