बीजपुर(सोनभद्र)थाना क्षेत्र अंतर्गत महरिकला गाँव टोला दोपहा में बुधवार शाम बकाया रुपए के लेनदेन में विवाद हो गया गाँव की महिला रूपा पत्नी नन्दप्यारे की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ कर थाने लायी और काफी समझाने पर भी बात नही बनी तो पुलिस ने मैनेजर पुत्र बसंत लाल जितेंद्र पुत्र जगरनाथ श्रवण कुमार पुत्र बसंत लाल को शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया।बताया गया कि महिला रूपा की दुकान से तीनों लोग उधार समान लिए थे और बकाया मांगने पर लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो गए इसी में तीनों का पुलिस ने 151,107, 116,के तहत शांतिभंग के अंतर्गत कार्रवाई कर चालान कर दिया गया।
---Advertisement---