नवाटोला और बलियरी में नुक्कड़ नाटक के जरिए ग्रामीणों और छात्रों को किया गया जागरूक
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नवाटोला और बलियरी में गुरुवार को बनवासी सेवा आश्रम और मिशन समृद्धि चेन्नई के सहयोग से पंचायतों के सशक्तिकरण और उसमे ग्राम सभा की भागीदारी तथा नशा मुक्ति को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।जिसमे कलाकारों ने शराब,गुटखा,गांजा ,तंबाकू,सिगरेट आदि से होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर छात्रों और ग्रामीणों को जागरूक किया।साथ ही बताया कि एक गांव से लगभग 45 से 50 लाख रुपए नशा पर एक वर्ष में खर्च हो जाता है।उस पैसे को बचा कर परिवार के शिक्षा स्वास्थ्य पर खर्च कर सकते है ।बताया गया कि नशा के कारण
कितने घर बर्बाद हो रहे है।नुक्कड़ नाटक मंचन के बाद बलियारी के प्रधान उमेश कुमार और प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक वसंत कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि शराब , के सेवन से परिवार, समाज दोनो को नुकसान पहुंचता है और खुद का घर बर्बादी की राह पकड़ लेता है।प्रस्तुत नाटक की प्रशंसा करते हुए कहा कि कलाकारों ने जिस कलाकारी से प्रस्तुति दी वह सराहनीय है ।जागरूकता से ही हम बदलाव ला सकते है।इस दौरान सभी ने हाथ उठा कर नशा मुक्ति का संकल्प लिया। प्रधान उमेश कुमार ने सबके सामने संकल्प लिया कि वह कभी कभी गुटखा आदि का सेवन करते थे लेकिन अब वह बिल्कुल कोई नशा नही करूगा और ग्राम सभा की खुली बैठक में नशा मुक्त गांव बनाने का प्रस्ताव लाने का प्रयास करेंगे। मौके पर शिवनारायण ,कृष्ण कुमार,संगीता,मनोज यादव, विद्यालय के शिक्षक और ग्रामीण उपस्थित रहे।