---Advertisement---

दृष्टि महिला मंडल रेनुसागर का शुभारम्भ

By Naushad Ansarie

Published on:

---Advertisement---

हिण्डालको रेनुसागर के तत्वावधान में श्रमिक कर्मचारियों के महिलाओं के सर्वांगीण विकाश हेतु “सुमंगलम भवन ” के प्रांगण में सेवा ,शिक्षा एवं उन्नति का जज्बा लिये “दृष्टि महिला मंडल” रेनुसागर का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह एवं “दिशिता महिला मंडल ” की अध्यक्षा इंदु सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दीप प्रज्वलन कर किया ।हिण्डालको रेनुसागर के आवासीय परिसर में स्थित सुमंगलम भवन में हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह के मार्गदर्शन में दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह के नेतृत्व में रेनुपावर कम्पनी के श्रमिक कर्मचारियों के महिलाओं के सर्वांगीण विकाश के लिये दृष्टि महिला मंडल रेनुसागर का गठन कर उर्जान्चल के धरती पर इतिहास रचा है।इस अवसर पर हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने अपने संबोधन में कहा की किसी भी संस्थान को उच्च शिखर तक पहुँचाने में महिलाओं का विशेष योगदान रहा है।महिलाओं के बिना तो जीवन की परिकल्पना ही नही कर सकते।वह जीवन का मूलाधार है।इनके बिना सर्वांगीण विकाश सम्भव नही।हमे आशा ही नही विश्वास है कि सेवा ,शिक्षा एवं उन्नति का जज्बा लिये दृष्टि महिला मंडल रेनुसागर हिण्डालको रेनुसागर कम्पनी के आस-पास के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में गरीब असहाय कमजोर तपके के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में सराहनीय सहयोग करेंगे।इसी क्रम में दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हिण्डालको रेनुसागर प्रबंधन ने जो नारी शक्ति को संगठित करने और उन्हें रचनात्मक कार्यों से जोड़ने का यह क्रांतिकारी कदम उठाया है वह सराहनीय है।इंदु सिंह ने कहा कि हमारे समाज में महिलाओं की निःस्वार्थ सेवा हर क्षेत्र में है।महिलाओं का समाज में शिक्षा और सांस्कृतिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह ने कहा कि हिन्डाल्को रेनुसागर प्रबंधन ने श्रमिक कर्मचारियों के महिलाओं की प्रतिभा को उजागर करने के लिये उन्हें एक प्लेटफार्म दिया है, बहुत ही सराहनीय कदम है। इसके पूर्ब दृष्टि महिला मंडल की सदस्यों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को बूके देकर सम्मानित किया।गौरतलब है कि श्रमिक कर्मचारियों के महिलाओं इतना उत्साह दिखा कि खचाखच भरे सुमंगलम भवन का प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा वही महिलाएं रेनुसागर प्रबंधन की प्रसंशा करते हुये नज़र आये।कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष तिवारी एवं रंजना ने किया।इस अवसर पर ,जगदीश पात्रा, संजय श्रीमाली, कविता श्रीमाली ,समीर आनन्द,अरविंद सिंह, मृदुल भारद्वाज ,अनिल झा,सदानन्द पांडेय ,विजय झा,शैलेन्द्र यादव,निर्दोष सिंह सहित मान्यता प्राप्त श्रमिक संघठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में वकील ,परवेज एवं संतोष तिवारी का सराहनीय सहयोग रहा।धन्यवाद ज्ञापित
सदानन्द पांडेय ने किया।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
खण्ड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का हुआ आयोजन एसडीएम ने प्रथमिक विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, सभी स्कूलों के शिक्षक रहे नदारत विकास मॉडल का शिकार हुआ सर्व सेवा संघ परिसर उगते सूर्य को अर्ध्य देकर, सूर्योपासना के महान पर्व पर हुई लोक मंगल की कामना एमएलसी स्नातक क्षेत्र वाराणसी ने दुद्धी में वादकारी कक्ष के लिए दिये पांच लाख, हर्ष उगते सूर्य को अर्घ्‍य देने के साथ संपन्न हुआ चार दिनों के आस्था का महापर्व छठ उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का हुआ समापन सोनभद्र पुलिस ने यूट्यूब से सीखकर नकली नोट छापने का मशीन सहित नकली नोट के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्त... उगते सूर्य को अर्घ्‍य देने के साथ संपन्न हुआ चार दिनों के आस्था का महापर्व छठ राज्य महिला आयोग की सदस्य ने किया सीएचसी का निरीक्षण
Download App