Trusted Online Taxi Booking Services in India

Book Now
सोनभद्र

दृष्टि महिला मंडल रेनुसागर का शुभारम्भ

हिण्डालको रेनुसागर के तत्वावधान में श्रमिक कर्मचारियों के महिलाओं के सर्वांगीण विकाश हेतु “सुमंगलम भवन ” के प्रांगण में सेवा ,शिक्षा एवं उन्नति का जज्बा लिये “दृष्टि महिला मंडल” रेनुसागर का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह एवं “दिशिता महिला मंडल ” की अध्यक्षा इंदु सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दीप प्रज्वलन कर किया ।हिण्डालको रेनुसागर के आवासीय परिसर में स्थित सुमंगलम भवन में हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह के मार्गदर्शन में दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह के नेतृत्व में रेनुपावर कम्पनी के श्रमिक कर्मचारियों के महिलाओं के सर्वांगीण विकाश के लिये दृष्टि महिला मंडल रेनुसागर का गठन कर उर्जान्चल के धरती पर इतिहास रचा है।इस अवसर पर हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने अपने संबोधन में कहा की किसी भी संस्थान को उच्च शिखर तक पहुँचाने में महिलाओं का विशेष योगदान रहा है।महिलाओं के बिना तो जीवन की परिकल्पना ही नही कर सकते।वह जीवन का मूलाधार है।इनके बिना सर्वांगीण विकाश सम्भव नही।हमे आशा ही नही विश्वास है कि सेवा ,शिक्षा एवं उन्नति का जज्बा लिये दृष्टि महिला मंडल रेनुसागर हिण्डालको रेनुसागर कम्पनी के आस-पास के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में गरीब असहाय कमजोर तपके के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में सराहनीय सहयोग करेंगे।इसी क्रम में दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हिण्डालको रेनुसागर प्रबंधन ने जो नारी शक्ति को संगठित करने और उन्हें रचनात्मक कार्यों से जोड़ने का यह क्रांतिकारी कदम उठाया है वह सराहनीय है।इंदु सिंह ने कहा कि हमारे समाज में महिलाओं की निःस्वार्थ सेवा हर क्षेत्र में है।महिलाओं का समाज में शिक्षा और सांस्कृतिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह ने कहा कि हिन्डाल्को रेनुसागर प्रबंधन ने श्रमिक कर्मचारियों के महिलाओं की प्रतिभा को उजागर करने के लिये उन्हें एक प्लेटफार्म दिया है, बहुत ही सराहनीय कदम है। इसके पूर्ब दृष्टि महिला मंडल की सदस्यों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को बूके देकर सम्मानित किया।गौरतलब है कि श्रमिक कर्मचारियों के महिलाओं इतना उत्साह दिखा कि खचाखच भरे सुमंगलम भवन का प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा वही महिलाएं रेनुसागर प्रबंधन की प्रसंशा करते हुये नज़र आये।कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष तिवारी एवं रंजना ने किया।इस अवसर पर ,जगदीश पात्रा, संजय श्रीमाली, कविता श्रीमाली ,समीर आनन्द,अरविंद सिंह, मृदुल भारद्वाज ,अनिल झा,सदानन्द पांडेय ,विजय झा,शैलेन्द्र यादव,निर्दोष सिंह सहित मान्यता प्राप्त श्रमिक संघठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में वकील ,परवेज एवं संतोष तिवारी का सराहनीय सहयोग रहा।धन्यवाद ज्ञापित
सदानन्द पांडेय ने किया।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
म्योरपुर हवाई पट्टी परिसर में आग से मचा हड़कंप, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मामले मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह समेत ... अपडेट होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पे रंगदारी के नियत से हमला करने... Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास गोली चलने की जनचर्चा 2 घायल पुलिस मौके पर होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने उड़ाये अबीर गुलाल एसओजी एंव चोपन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सात गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम दुद्धी ने किया बैठक होली और रमजान के मद्देनजर पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने रेणुकुट मे निकाला फ्लैग मार्च कम्पोजिट विद्यालय मे धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव चागा ,कुदरी के आदिवासियों ने मनाई होली
Download App