बीजपुर (रामजियावन गुप्ता)एनटीपीसी रिहंद नगर परिसर स्थित फाउंडेसन क्लासेस में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । पूजा का शुभारंभ फाउंडेशन क्लासेस के निदेशक जे बी सिंह ने भगवान श्री कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी अध्यापको और कर्मचारियों ने भगवान श्रीकृष्ण की आरती गाकर विधिपूर्वक पूजन किया । इस अवसर पर संस्थान के निदेशक द्वारा सभी सदस्यों को योगेश्वर श्रीकृष्ण जन्ममहोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि हम सभी को भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गीता में दिए गए उपदेश को अपने जीवन उतारने का प्रयत्न करना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनवासी कल्याण आश्रम सेवा कुंज के प्रभारी कृष्ण गोपाल जी ने सभी को भगवान श्रीकृष्ण के बताए गए आदर्शो पर चलने को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप संस्थान के प्रबंधक अजय सिंह, अनिल कुमार त्रिपाठी, शिक्षक राजीव रंजन सर , मनोज पांडेय, राजीव पाठक तथा कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
फाउंडेसन क्लासेस में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
Published on: