आगामी त्यौहार को लेकर अमित कुमार की अध्यक्षता मे शक्तिनगर थाना परिसर मे पीस कमेटी का मीटिंग हुआ
शक्तिनगर/सोनभद्र आगामी त्यौहार को लेकर अमित कुमार की अध्यक्षता मे शक्तिनगर थाना परिसर मे पीस कमेटी का मीटिंग हुआ।
शक्तिनगर थाना परिसर में मुहर्रम,श्रावण मास को देखते हुए एक बैठक आहूत की गयी। जिसमे ताजियादारों को प्रमुख रूप से बुलाया गया। बैठक मे पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार आने वाले त्यौहार मुहर्रम मे लोगो को आपसी सामंजस्य बनाकर चलने को कहा। मुहर्रम हमें आपसी भाईचारे का सन्देश देती है। उन्होंने कहा के ताजिया की उचाई जितना पिछली साल थी उससे अधिक बढ़ोत्तरी न हो और किस किस रूट से ताजिया जायेगा उसका भी विवरण दें।
शक्तिनगर एसएचओ कुमुद शेखर सिंह ने त्यौहार मे डीजे न बजाने की सख्त हिदायत देते हुये कोई भी शस्त्र का प्रयोग न करने का हिदायत दिया। इस अवसर पे आये लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा जिसका निवारण भी उन्होने ने किया।
श्रावण मे कोहरौल मंदिर के पास मेल लगता है। साथ ही श्रावण मास प्रारंभ होने के बाद ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी है। श्रावण मास भगवान भोलेनाथ का दर्शन पूजन करने का पवित्र महीना है। श्रावण मास प्रारंभ होते ही भगवान शंकर को जलाभिषेक करने के लिए शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। शक्तिश्वर शिव मंदिर एनटीपीसी शक्तिनगर, एनसीएल खड़िया स्थित चैतन्य वाटिका शिव मंदिर, कोटेश्वर महादेव कोटा, ज्वालामुखी, खड़िया बाजार सहित क्षेत्र के सभी शिव मंदिरो पर दर्शनार्थी आते है। वहा पे श्रद्धालुओ को दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिये पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने शक्तिनगर परिक्षेत्र के लोगो से विचार विमर्श किये। इस अवसर पर सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे।