यूको बैंक म्योरपुर नए भवन में शिफ्ट हुआ शुभारंभ
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर। मंगलवार को यूको बैंक शाखा म्योरपुर नए भवन में लिलासी मोड़ के पास शिफ्ट हो गया जिसका अंचल प्रमुख वाराणसी सुश्री बिना कुमारी ने फीता काट उद्घाटन किया। सर्वप्रथम अंचल प्रमुख शाखा के स्टाफ,धारकों के साथ द्वीप प्रजल्वित कर फीता काट कर नए भवन में बैंक कार्य का शुभारभ किया गया। जहां शाखा का लुक बहुत ही सिस्ट मैटीक सुंदर ढंग से ग्राहक आकर्षक अनुसार बनाया गया है उद्घाटन कार्यक्रम में पधारे सभी धारकों द्वारा कर्मचारियों के कुशल व्यवहार,कार्य पद्धति को सराहा गया।
अंचल प्रमुख सुश्री बीना कुमारी ने कहा कि बैंक की संतुष्टि खाता धारकों से होती है हम प्रत्येक कर्मचारियों का प्रयास रहता है कि बेहतर सुविधा प्रदान किया जा सके उन्होंने जल्द ही बैंक में लाकर की सुविधा उपलब्ध कराने का धारकों को आश्वाशन दिया। बता दें कि यूको बैंक म्योरपुर अब तक पुराने भवन में काफी समय से संचालित हो रहा था जो जर्जर हो गया था । मंगलवार से नए भवन लीलासी मोड़ के पास मुर्धवा बिजपुर मार्ग पर संचालित होने लगा है। उद्घाटन के दौरान अंचल प्रमुख वाराणसी सुश्री बीना
कुमारी,मुख्य प्रबंधक दिलीप कुमार,मुख्य प्रबंधक रेणुकूट अमन गर्ग,शाखा प्रबंधक हरीश आनंद,कर्मचारी निखिल,संतोष कुमार,मुन्ना,अशोक व पूर्व ब्लाक प्रमुख/जिला पंचायत सदस्य पन्ना लाल,पूर्व प्रधान,लालता प्रसाद जायसवाल,सोना बच्चा अग्रहरि,रामदेव तिवारी,दीपक अग्रहरी,रवि शंकर प्रसाद,नागवंत जायसवाल,मंदिरा विश्वास,जितेंद्र गुप्ता,विवेक वर्मा,सीपी अग्रहरी,दिनेश गुप्ता,अटल बिहारी यादव,पंकज जायसवाल,राजेश जायसवाल,रामजीत,वकील अहमद,जितेंद्र गुप्ता,प्रधानाचार्य सुग्रीव शर्मा सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।