बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) जरहा वनरेंज क्षेत्र अंतर्गत आरक्षित वन क्षेत्र के कुदर कम्पार्टमेंट नम्बर तीन में किए गए बृहद बृक्षा रोपड़ में गाँव के ही तीन लोगों ने शनिवार की देर रात आग लगा कर हजारों बृक्षों का सफाया कर दिया आगलगी की घटना में वन विभाग को लाखों रुपये की क्षति बताई जा रही है। बताया जाता है कि अभियुक्त हरिनाथ पुत्र शिवराम, दयाशंकर पुत्र रामसुमेर, जगजीवन पुत्र जयकरन निवासी ग्राम सिरसोती टोला कोडार जंगल की जमीन पर जोतकोड के चक्कर मे आग लगा कर प्लांटेशन का सफाया कर दिया है। आरोपी आगामी बरसात के मौसम में जमीन कब्जा कर जोतकोड की नीयत से घटना को अंजाम दिया था कि इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना पर पहुँचे रेंजर जरहा राजेश सिंह ने हरिनाथ और दयाशंकर को आग लगाने के आरोप में मौके पर ही पकड़ लिया वहीं तीसरा आरोपी जगजीवन मौका देख टीम को गच्चा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। रेंजर राजेश सिंह ने बताया कि पकड़ाए दोनों आरोपियों को सोनभद्र के रावर्ट्सगंज स्थिति सम्बन्धित न्यायालय में पेश किया जहाँ वन अधिनियम की धारा में हरिनाथ और दयाशंकर को कोर्ट ने जेल भेज दिया बताया गया कि फरार आरोपी जगजीवन की तलाश ततपरता से वन विभाग की टीम कर रही है जल्द उसको भी पकड़ कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।रेंजर के साथ गिरफ्तार करने वाली टीम में डिप्टी रेंजर रामसुख सिंह वन दरोगा लवलेश सिंह तथा श्यामलाल शामिल थे।
जोतकोड के चक्कर मे प्लांटेशन में लगाया आग लाखों की क्षति दो आरोपी गए जेल
Published on: