---Advertisement---

जोतकोड के चक्कर मे प्लांटेशन में लगाया आग लाखों की क्षति दो आरोपी गए जेल

By Ramjiyawan Gupta

Published on:

---Advertisement---

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) जरहा वनरेंज क्षेत्र अंतर्गत आरक्षित वन क्षेत्र के कुदर कम्पार्टमेंट नम्बर तीन में किए गए बृहद बृक्षा रोपड़ में गाँव के ही तीन लोगों ने शनिवार की देर रात आग लगा कर हजारों बृक्षों का सफाया कर दिया आगलगी की घटना में वन विभाग को लाखों रुपये की क्षति बताई जा रही है। बताया जाता है कि अभियुक्त हरिनाथ पुत्र शिवराम, दयाशंकर पुत्र रामसुमेर, जगजीवन पुत्र जयकरन निवासी ग्राम सिरसोती टोला कोडार जंगल की जमीन पर जोतकोड के चक्कर मे आग लगा कर प्लांटेशन का सफाया कर दिया है। आरोपी आगामी बरसात के मौसम में जमीन कब्जा कर जोतकोड की नीयत से घटना को अंजाम दिया था कि इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना पर पहुँचे रेंजर जरहा राजेश सिंह ने हरिनाथ और दयाशंकर को आग लगाने के आरोप में मौके पर ही पकड़ लिया वहीं तीसरा आरोपी जगजीवन मौका देख टीम को गच्चा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। रेंजर राजेश सिंह ने बताया कि पकड़ाए दोनों आरोपियों को सोनभद्र के रावर्ट्सगंज स्थिति सम्बन्धित न्यायालय में पेश किया जहाँ वन अधिनियम की धारा में हरिनाथ और दयाशंकर को कोर्ट ने जेल भेज दिया बताया गया कि फरार आरोपी जगजीवन की तलाश ततपरता से वन विभाग की टीम कर रही है जल्द उसको भी पकड़ कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।रेंजर के साथ गिरफ्तार करने वाली टीम में डिप्टी रेंजर रामसुख सिंह वन दरोगा लवलेश सिंह तथा श्यामलाल शामिल थे।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
दुद्धी में आक्रोशित बसपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने छात्राओ को महिला सुरक्षा को लेकर जागरूक किया हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से खुला प्रशिक्षण केंद्र, लोगों में हर्ष 46 लोगों का हुआ फार्मर रजिस्ट्रेशन शिवम संकल्प इंटर कालेज में धूमधाम से मना 12वां वार्षिकोत्सव समारोह आर्थिक समृद्धि के लिए कामर्शियल खेती आज की जरूरत जरुरतमंदों को कम्बल वितरित कर मनाया जन्मदिन मान्यता प्राप्त पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवम चंद्रकांत शर्मा को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Download App